कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है?

भारत एक विकाशशील देश, जो बहुत तेज़ी से ग्रो कर रहा है और इसी वजह से भारत का बैंकिंग सेक्टर भी बहुत ही तेज़ी से बढ़ रहा है, जो देश की रीढ़ की हड्डी है I आपके सवाल कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है का जवाब आसान है जो है HDFC बैंक जिसने 17% CAGR से पिछले 10 सालों में रिटर्न दिया है I लेकिन क्यों ?

तो अगर आपने आज से 25 साल पहले आपने 1 लाख रूपए HDFC बैंक में निवेश किया होता तो आज 2024 में उसकी कीमत 2.9 करोड़ होती और इनके बीच आपने डिविडेंड से 3 लाख से ज्यादा कमा लिया होता I

क्या बैंक के शेयर खरीदने लायक हैं?

हाँ , बिलकुल बैंक सेक्टर के शेयर सबसे अच्छे है और खरीदने लायक है I आप सोच रहे है क्यों ? तो दोस्त जवाब है भारत दुनिया की सबसे तेज़ ग्रोइंग इकॉनमी है और किसी भी देश की इकॉनमी तभो तेज़ ग्रो कर सकती है, जब उसका बैंकिंग सेक्टर मजबूत हो और बैंकिंग सेक्टर भी इसी के साथ तेज़ी से ग्रो करता है I

अगर आप बैंक निफ़्टी जो पूरे बैंक सेक्टर का इंडेक्स है उसकी ग्रोथ देखे तो वो 17.4% के CAGR से ग्रो कर रहा है, जो ये दर्शाता है कि बैंकिंग सेक्टर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है I इससे आपको ये तो समझ आ गया होगा कि बैंक के शेयर खरीदने लायक तो हैं I

अगर आपको फिर भी लगे कि कैसे यकीन करू तो संदीप माहेश्वरी की ये वीडियो देखो जिसमे इन्होने बैंक सेक्टर को लेकर ही बात की है I

Sandeep Maheshwari

अब लिस्ट देखते है कि कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है –

बैंक का नाममार्किट कैप (₹ Cr.)
HDFC Bank₹ 12,48,412 Cr.
ICICI Bank₹ 8,78,648 Cr.
SBI (State Bank of India)₹ 7,68,677 Cr.
Kotak Mahindra Bank₹ 3,67,592 Cr.
Axis Bank₹ 3,98,647 Cr.

अभी कौन सा बैंक का शेयर खरीदना चाहिए?

भारत की ग्रोथ में तो बैंक के सभी शेयर अच्छे है, लेकिन उसमे से आज के आर्टिकल में हम देखेंगे की ऊपर लिस्ट में बताये बैंक शेयर ही क्यों अभी के लिए बेस्ट और अच्छे शेयर है, जिन्हे ख़रीदा जा सकता है ताकि आपके सवाल कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है को और ज्यादा अच्छे से जवाब मिल सके I

HDFC

ये बैंक भारत जी नहीं बल्कि दुनिया सबसे बेस्ट बैंक है, जिसे फोर्ब्स मैगजीन ने कवर किया है I HDFC बैंक के 12 करोड़ से ज्यादा ग्राहक पूरे देश में है I HDFC बैंक के 23 हज़ार से ब्रांच पूरे देश में है I बैंकिंग सेक्टर में सबसे ज्यादा प्रॉफिट और सेल वाली एकमात्र बैंक HDFC है I

बैंक का मार्केट कैपिटल 12.48 लाख करोड़ है I HDFC एक मल्टीबैगर स्टॉक की तरह रिटर्न दे रहा है और इसी तरह से इसके प्रॉफिट और सेल बढ़ती रही तो आगे भी ये मल्टीबैगर ही रहेगा I HDFC ने अभी इस साल 19 रूपए पर शेयर डिविडेंड भी दिया है I कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है, इस लिस्ट की सबसे पहली और सबसे बेस्ट बैंक शेयर है I

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है
कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है

ICICI

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है दूसरा बैंक ICICI बैंक है I जिसका मार्केट कैपिटल 8.50 लाख करोड़ से ज्यादा है I बैंक के 4.8 करोड़ अकाउंट होल्डर है I 3 करोड़ से ज्यादा इनके iPay एप्लीकेशन के एक्टिव यूजर है I ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के 90 लाख से ज्यादा यूजर है ,जो 28% से हर साल बढ़ रहे है I जिसके जरिये बैंक अच्छे रेवेन्यू कमाती है I

ICICI बैंक के 6,523 से ज्यादा ब्रांच है और 17,190 से ज्यादा ATM ब्रांच है I जो इसके पूरे भारत में अच्छे प्रजेंस को सुनिश्चित करती है I ICICI बैंक में खुद सरकार का 0.28% शेयर के पास है और डोमेस्टिक इंस्टीटूशन म्यूच्यूअल फंड्स के पास 45% से ज्यादा हिस्सेदारी है I बैंक ने पिछले साल 8 रूपए का डिविडेंड भी दिया है I

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है

State Bank of India

ये बैंक जो पूरी तरह से सरकारी और सबसे ज्यादा ग्राहक वाली बैंक है, जिसके पास भारत के 50 करोड़ से जायदा ग्राहक है I SBI ने इस साल HDFC बैंक से ज्यादा प्रॉफिट बुक किया है, जो 61,077 रूपए है I SBI की सबसे खाश बात ये है कि ये देश के हज़ार कोने में मिल जायेगा I इनका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क बहुत अच्छा है I

इसके अलावा SBI को सरकार किसी भी पेमेंट के ऑप्शन में सबसे आगे रखती है, जिसकी वजह से ये बड़ी तेज़ी से प्रमोट होता रहा है और इसके कस्टमर बनते रहे है I बैंक ने 14 % के CAGR का अच्छा रिटर्न है, जो इसे मजबूत और अच्छा शेयर बनाती है I कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है की लिस्ट में ये तीसरे नंबर पर है I

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है

Kotak Mahindra Bank

ये बैंक भी भारत के टॉप और सबसे अच्छे बैंक में से एक है, जिसके पास 5 करोड़ से ज्यादा ग्राहक है I जिनके जरिये सिर्फ इस साल कम्पनी ने 18,213 करोड़ रूपए का प्रॉफिट कमाया है I

Kotak Mahindra Bank के 59 लाख से ज्यादा क्रेडिट कार्ड के यूजर है, जसके जरिये बैंक अच्छा खाशा रेवेन्यू बनाती है I 3,292 से ज्यादा ATM ब्रांच और 1948 ब्रांच है, जो पूरे देश में अपने ग्राहकों को सर्विस देती है I बैंक का मार्केट कैपिटल 3.50 लाख करोड़ से ज्यादा है I Kotak Mahindra बैंक ने पिछले साल 1 रूपए का डिविडेंड भी दिया है I

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है

Axis Bank

बैंकिंग सेक्टर की ये प्राइवेट बैंक की सबसे अच्छे बैंक में शामिल है I Axis बैंक के पास पिछले साल 83 करोड़ से ज्यादा FD बने है I बैंक ने 24,861 करोड़ रूपए का प्रॉफिट बनाया है I 8 लाख से ज्यादा मर्चेंट बैंक से डेली ट्रांसेक्शन करते है I Axis बैंक का मार्केट कैपिटल 3.58 लाख करोड़ से ज्यादा का है I

1.1 करोड़ से ज्यादा ग्राहक के साथ बैंक अच्छा परफॉरमेंस दे रही है I जो कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है की लिस्ट में अपने प्रॉफिट की वजह से शामिल है I Axis बैंक ने पिछले साल 1 रूपए का डिविडेंड भी दिया है I

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है

लंबी अवधि के निवेश के लिए कौन सा बैंक अच्छा है?

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है बातये गए सभी बैंक अच्छे है , जिसमे आप लम्बे समय के लिए निवेश कर सकते है I ये सभी बैंक निफ़्टी 50 इंडेक्स में आते है अपने सेक्टर और भारत की टॉप कम्पनीज में आती है I

सभी बैंक्स प्रॉफिट बना रही है और ज्यादातर लोगो का खता भी इन्ही किसी बैंक में होगा I आप अपगेर अपना खता देखेंगे तो इनमे से ही किसी न किसी बैंक में जरूर होगा I भारत के मेजर लोगो का खाता इन्ही में है I

क्या एक्सिस बैंक का शेयर खरीदना अच्छा है?

एक्सिस बैंक के फाइनेंसियल को अगर आप ध्यान से देखोगे तो इनका कस्टमर बेस, रेवेन्यू और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा है, जिसके आधार पर ये कहना बिल्कुल सही होगा कि एक्सिस बैंक का शेयर खरीदना अच्छा है I जिसे आप अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते है I

क्या एचडीएफसी बैंक का शेयर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा है?

HDFC बैंक का शेयर तो ऐसा बैंक शेयर है,जिसको न खरीदना एक बहुत बड़ा गलत फैसला होगा I ये बैंक भारत की नंबर 1 बैंक है जिसके पास सिर्फ अच्छे रेवेन्यू देने वाले ग्राहक है I प्रॉफिट हर क्वार्टर बढ़ रहा है , ये बैंक एक मल्टीबैगर बैंक है I जिसको लॉन्ग टर्म के लिए खरीदना और होल्ड करना आपको बहुत ही ज्यादा अच्छे रिटर्न दिलाएगा I

क्या 2024 में बैंक स्टॉक ऊपर जाएगा?

भारत इस वक़्त दुनिया की सबसे तेज़ बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है और दुनिया की 5 वी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भी है I किसी भी देश की ऐसे ग्रोथ बिना बैंक सेक्टर के मुमकिन नहीं है I तो इसके हिसाब से बैंक स्टॉक न सिर्फ 2024 बल्कि आने वाले 5 -10 साल ऊपर ही जाने वाले है I बशर्ते आप इस सेक्टर अच्छे बैंक्स में स्टॉक ख़रीदे I

कितने समय के लिए बैंक स्टॉक ख़रीदे ?

बैंक स्टॉक या फिर कोई भी स्टॉक आपको शार्ट टर्म में पैसा बनाके दे इसके 1% ही चांस है लेकिन लॉन्ग टर्म में कोई भी अच्छा स्टॉक आपको रिटर्न बना कर ही देता है I बुफे के क्वोट से समझ सकते है ” मैं जब कोई शेयर खरीदता हूँ, तो ये मान लेता हूँ की शेयर मार्केट अब 5 साल बाद खुलेगा” यानी आप समझ गए कि बैंक के लिए ख़रीदे I

बैंक शेयर कितना रिटर्न देते है ?

अब देखो शेयर मार्केट को प्रेडिक्ट करना मुश्किल है I कोई नहीं बता सकता है कि आगे क्या होगा लेकिन पिछले 8-10 साल के रिटर्न को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि ये आपको 11 -16 % तक रिटर्न आराम से दे देंगी I अब हो सकता है कि रिटर्न इस से ज्यादा भी मिल जाए, पर आप ज्यादा की उम्मीद न करके 16 % तक के नार्मल रिटर्न उम्मीद करे I इसे साथ- साथ ये बैंक डिविडेंड इनकम भी देते है, जो एक अतिरिक्त कमाई है I

इसे भी पढ़े: लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है?

इसे भी पढ़े: Best Monopoly Stocks in India

निष्कर्ष

कौन सा बैंक शेयर भविष्य के लिए सबसे अच्छा है? ये प्रश्न बहुत अच्छा है क्योकि इतने सारे बैंको में से अच्छे बैंक खरदीना ही बेहतर है I जो आपको रिटर्न दे न कि आपके कैपिटल को डूबा दे I ये सभी बैंक देश की सबसे बड़ी और बेहतर बैंक है, जो अच्छा परफॉर्म कर रही है I आप इनमे आराम से बिना रिस्क और अच्छी डिविडेंड इनकम के लिए निवेश कर सकते है I

क्या बैंक के शेयर खरीदना सही है?

हां, भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के कारण बैंक शेयर खरीदना फायदेमंद है। बैंकिंग सेक्टर के बिना देश की अर्थव्यवस्था की तेज़ी से ग्रोथ मुमकिन नहीं है।

Q3: HDFC बैंक में निवेश क्यों करें?

HDFC बैंक भारत की सबसे बड़ी और मुनाफेदार बैंक है। इसका मार्केट कैप 12.48 लाख करोड़ रुपये है। बैंक लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और डिविडेंड भी देती है, जिससे लॉन्ग टर्म में निवेशक को अच्छा रिटर्न मिलता है।

Q4: ICICI बैंक शेयर भविष्य के लिए क्यों अच्छा है?

ICICI बैंक का मार्केट कैप 8.50 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इसके पास 3 करोड़ से ज्यादा iPay यूज़र्स हैं और 90 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड यूज़र्स हैं, जिससे बैंक की रेवन्यू बढ़ती रहती है।

SBI बैंक का शेयर कैसा है?

SBI भारत की सबसे बड़ी सरकारी बैंक है, जिसके 50 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। यह लगातार मुनाफा कमा रही है और इस साल 61,077 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बुक किया है। SBI की प्रेज़ेंस पूरे देश में बहुत अच्छी है।

Kotak Mahindra Bank का शेयर निवेश के लिए कैसा है?

Kotak Mahindra Bank का मार्केट कैप 3.50 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है और इस बैंक के पास 5 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं। यह बैंक भी लगातार मुनाफा कमा रही है और इसके क्रेडिट कार्ड यूज़र्स 59 लाख से अधिक हैं।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment