कौन सा रक्षा स्टॉक सबसे अच्छा है?

भारत में सबसे अच्छे रक्षा स्टॉक में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, डेटा पैटर्स (इंडिया) लिमिटेड, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पारस रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड, सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड, और हाई एनर्जी बेटरीज (इंडिया) लिमिटेड शामिल हैं। 2024 में भारत में टॉप रक्षा स्टॉक निवेशकों के लिए एक आकर्षक विकल्प हो सकते हैं। इन कंपनियों के शेयरों में निवेश करके, निवेशक भारतीय रक्षा उद्योग में हो रही प्रगति और विकास का लाभ उठा सकते हैं।

भारत की वर्तमान मोदी सरकार रक्षा क्षेत्र में भारत को आत्मनिर्भर बनाने “मेक इन इंडिया” और “आत्मनिर्भर भारत” के लिए न सिर्फ भारत की अपनी खपत के लिए बल्कि एक्सपोर्ट करने पर भी तेज़ी से जोर दे रही है I जिसके लिए नरेंदर मोदी खुद भारत के डिफेन्स प्रोडक्ट्स को व्यक्तिगत रूप से प्रयोग करके सुरक्षा का मैसेज दे रहे है जो दिखता है कि देश के PM को अपने देश के प्रोडक्ट्स पर भरोसा है यही कारण है कि देश का डिफेन्स एक्सपोर्ट प्रमोट हुआ है I

क्या डिफेंस स्टॉक्स ओवरवैल्यूड हैं?

डिफेंस स्टॉक्स ओवरवैल्यूड हैं अगर आप देखे तो पिछले एक साल में कोचीन शिपयार्ड में 625 प्रतिशत और मझगांव डॉक में 148 प्रतिशत की तेजी आई हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में भी 150 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और भारत डायनेमिक्स लिमिटेड में भी 138 प्रतिशत और 135 प्रतिशत की तेजी आई है I जो दर्शाती है कि इतने कम समय में शेयर्स का इतनी तेज़ी से बढ़ना डिफेंस स्टॉक्स ओवरवैल्यूड है I

क्या परिणाम होगा डिफेंस स्टॉक्स ओवरवैल्यूड होने का ?

ये सभी शेयर्स का तेज़ी से बढ़ना चिंताजनक है और अगर कल को सरकार में बदलाव होती है I तब ये शेयर्स बड़ी तेज़ी से गिरेंगे या फिर वर्तमान सरकार ही अपने पालिसी में कोई बदलाव ले आयी तब भी ये शेयर प्रभावित होंगे I ये शेयर शार्ट टर्म तक के लिए ठीक है I मार्केट ने खुद को अगर करेक्ट किया तो ये शेयर्स को जो भी इन्वेस्टर ज्यादा उम्मीद भरी नज़रो से देख रहे है , उनको निराशा का सामना करना पद सकता है I

रक्षा क्षेत्र के शेयर क्यों बढ़ रहे हैं?

वित्तीय वर्ष (वित्त वर्ष) 2023-24 में रक्षा निर्यात रिकॉर्ड 21,083 करोड़ रुपये (लगभग 2.63 बिलियन अमेरिकी डॉलर) तक पहुंच गया है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 32.5% की वृद्धि है जब यह आंकड़ा 15,920 करोड़ रुपये था। हालिया आंकड़े बताते हैं कि वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में पिछले 10 वर्षों में रक्षा निर्यात 31 गुना बढ़ गया है।

Sourcehttps://pib.gov.in/

भारत के दुनिया में बढ़ते एक्सपोर्ट को देख कर देश और दुनिया के निवेशक रक्षा क्षेत्र के शेयर्स को बड़ी उम्मीद बहरी नज़रो से देखा रहे है और अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर रहे है I यही कारण है कि रक्षा क्षेत्र के शेयर क्यों बढ़ रहे हैं

भारत में रक्षा शेयरों का भविष्य क्या है?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) जैसी कंपनियों के पास ₹94,000 करोड़ से अधिक के विशाल ऑर्डर बुक हैं, जो नई पीढ़ी के विमानों और हथियार करने के लिए मिला है। इसी तरह, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) के पास ₹76,000 करोड़ के ऑर्डर बुक और मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) के पास ₹38,561 करोड़ के मजबूत ऑर्डर बुक हैं, जो विभिन्न रक्षा क्षेत्रों में बढ़ती मांग को दिखाता हैं।

best defence stocks in india

भारत के पास दुनिया की सबसे बड़ी सैन्य ताकतों में से एक है जिसका बजट 67 बिलियन डॉलर से ज़्यादा है। सऊदी अरब के बाद यह दूसरा सबसे बड़ा रक्षा आयातक है जो वैश्विक हथियार आयात का 9.2% हिस्सा बनाता है। भारत का लक्ष्य 2025 तक 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर के वार्षिक निर्यात लक्ष्य के साथ एयरोस्पेस और रक्षा विनिर्माण के टॉप 5 वैश्विक उत्पादकों में शामिल होना है।

क्या रक्षा शेयरों में निवेश करना अच्छा है?

अभी आप अगर दुनिया में देखे तो Russia – Ukraine वॉर पिछले 2 सालो से ज्यादा समय से हो रहा है I 2023 से Israel–Hamas और अब कुछ महीनो से Lebnan के साथ भी युद्ध हो रहा है I इनको ध्यान में रखते हुए पूरी दुनिया में डिफेंस सेक्टर में डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ गयी है, इसको पूरा केने के लिए भारत के पास पहले से ही आर्डर बुक है I

डिफेंस सेक्टर में जो साइकिल होता है वो 5-10 वर्षो का होता है I यानी आने वाले 5 सालो तक तक तो ये इंडस्ट्री में तेज़ी ही रहेगी I सभी को ध्यान में रख कर ये कह सकते है, रक्षा शेयरों में निवेश करना अच्छा है I

कौन सा डिफेंस शेयर अंडरवैल्यूड है?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स (एचएएल)

मैं जानता हूं आप क्या सोच रहे हैं… पिछले एक साल में 135% की तेजी के बावजूद भारत की मेन रक्षा टीम का कम मूल्यांकन कैसे किया जा रहा है?
तो अगर आप इस शेयर के 38 P/E को देखेंगे तो वो इंडस्ट्री की 50 P/E से कम है I जो दर्शाता है कि शेयर अभी अंडरवैल्यूड है I

क्या भारत में रक्षा शेयरों के लिए ईटीएफ है?

हाँ, भारत के रक्षा क्षेत्र में भी निवेश करना आसान हो गया है, जिसके लिए मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने ‘मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड’ लॉन्च किया है। इसमें निवेश करने के लिए आप जैसे स्टॉक एक्सचेंज से शेयर खरीदते है ठीक उसी प्रकार से ईटीएफ खरीद कर रक्षा शेयरों के लिए ईटीएफ के जरिये निवेश कर पाएंगे I

500 से नीचे के रक्षा स्टॉक कौन से हैं?

NameClose Price (₹)1Y Return (%)
AVANTEL Ltd106.44221.02
Taneja Aerospace and Aviation Ltd400.65209.14
Bharat Electronics Ltd233.45130.23
DCX Systems Ltd312.4073.85

रिलायंस का सबसे सस्ता शेयर

Best Alcohol Stocks in India

FAQs

डिफेंस शेयर क्या है?

रक्षा क्षेत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा उद्देश्यों के लिए सैन्य उपकरण, टेक्नोलॉजी और सेवाओं के उत्पादन के लिए समर्पित उद्योग और गतिविधियाँ शामिल हैं। इसमें एयरोस्पेस, थल सेना, नौसेना प्रणाली, इलेक्ट्रॉनिक्स और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र शामिल हैं।

भारत की सबसे बड़ी रक्षा कंपनी कौन सी है?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एयरोस्पेस और रक्षा कंपनी है। 23 दिसंबर 1940 को स्थापित, यह दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी निर्माताओं में से एक है। पिछले पाँच वर्षों में, कंपनी का राजस्व 9.65% की वार्षिक दर से बढ़ा है, जो उद्योग के औसत 8.49% से अधिक है।

क्या अदाणी डिफेंस शेयर बाजार में लिस्टेड है?

हाँ, अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस भारत के रक्षा क्षेत्र की सेवा करने पर फोकस करता है। मानवरहित हवाई प्रणालियाँ (यूएएस), छोटे हथियार और गोलाबारूद, काउंटर ड्रोन सिस्टम और विमान सेवाएँ और एमआरओके उपकरण बनाता है I

डिफेंस के शेयर कौन कौन से हैं?

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड, डेटा पैटर्स (इंडिया) लिमिटेड, आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पारस रक्षा और अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी, तनेजा एयरोस्पेस एंड एविएशन लिमिटेड, सिका इंटरप्लांट सिस्टम्स लिमिटेड, और हाई एनर्जी बेटरीज (इंडिया) लिमिटेड


डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment