Best High FD Rates Bank in Hindi फिक्स्ड डिपाजिट पर 9.5% तक का ब्याज

जब बात आती है, इन्वेस्टमेंट की तो एफडी का नाम सबसे पहले आता है लेकिन इसको माना जाता है कि इसमें रिटर्न कम होता है I आज मैं आपको बताने वाला हूँ ऐसे बैंक्स के बारे में जो एफडी पर 9.5 % तक ब्याज (इंट्रेस्ट) दे रहे हैं। इतना ज्यादा रिटर्न शेयर मार्केट में मिलता है लेकिन उसमे जोखिम भी अधिक होता है, एफडी सुरक्षित होती है जोखिम न के बराबर होता है।  तो इस से बेहतर निवेश का मौका आपको शायद ही कभी मिले जहाँ सुरक्षा भी है और रिटर्न भी हाई है।

Best high fd rates bank in hindi

1. यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance बैंक)

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक को RBI द्वारा एक अनुसूचित बैंक के रूप में मान्यता प्राप्त है।  यह बैंक बड़ी तेज़ी से भारत में ग्रो कर रहा है,इस बैंक में आपको 4.50 से 9.50% तक का Return मिल जाता हैं।

Unity Small Finance 
Best high fd rates bank in hindi
Unity Small Finance FD Rates 2024

अगर आप Unity Small Finance Bank में एफडी करवाना चाहते है, तो आपको उनके यहाँ अपना एक बैंक अकाउंट खुलवाना होग। यदि आपकी आयु 60 वर्ष से कम है, तो आपको 1001 दिन की एफडी पर 9 % का ब्याज (इंटरेस्ट) मिलेगा।  वही अगर आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक है, तो आपको 1001 दिन के एफडी पर 9 .5 % ब्याज (इंटरेस्ट) मिलेगा।

2 .उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance बैंक)

Utkarsh Small Finance Bank भी भारत की अच्छी Small Finance Bank में से एक हैं, इसमें भी एफडी में निवेश करने के लिए आपको इस बैंक में अपना एक खाता खुलवाना होगा।  इसके एफडी रेट्स का चार्ट नीचे दिया हुआ है-.

Utkarsh Small Finance  
Best high fd rates bank in hindi
Utkarsh Small Finance FD Rates 2024

3 . सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank)

यह बैंक अपने खाताधारकों (General Citizens) को 9.10 % तक का ब्याज और सीनियर सिटजेंस ( Senior Citizen ) को  9.42 % तक का ब्याज (इंटरेस्ट) 2 से 3 वर्ष के एफडी पर देता है, जो कि एक बहुत अच्छा ब्याज दर है, आप इनमे अपना पैसा लगाकर एक अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

Suryoday Small Finance Bank 
Best high fd rates bank in hindi
Suryoday Small Finance Bank FD Rates 2024

4 .  जना स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank)

यह भी हमारे देश के सबसे बढ़िया Small Finance Bank में से एक हैं। यह बैंक अपने आम नागरिको (General Citizens) को 3 से 8.5% का  ब्याज (इंटरेस्ट)  देता हैं, वही Senior Citizen को ये बैंक 9% तक का ब्याज Fixed Deposit पर प्रदान करवाता हैं।

इसके FD रेट्स को आप देख सकते है, जो नीचे दिया हुआ हैं-

Jana Small Finance Bank
Best high fd rates bank in hindi 2024
Jana Small Finance Bank FD Rates 2024

निष्कर्ष

यदि आप एफडी पर अच्छे ब्याज (इंटरेस्ट) देख रहे है, तो ये सभी बैंक आपके लिए बेहतर विक्लप है जिनके जरिये आप एफडी जैसी सुरक्षित निवेश पे पर भी स्टॉक मार्केट जितना ब्याज कमा सकते है।  ये सभी बैंक्स रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त बैंक है।

FAQ

क्या एफडी से अच्छा इनकम कमाया जा सकता है ?

हाँ , कुछ चुनिंदा बैंक्स के एफडी में इन्वेस्ट करके।

क्या एफडी के और फायदे है ?

हाँ, एफडी में निवेशित पैसो को आप इनकम टैक्स की धारा 80C में टैक्स में छूट प्राप्त कर सकते है।

कौन सा बैंक एफडी पर हाईएस्ट ब्याज दर दे रहा है 2024 में ?

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance बैंक)

कौन सा बैंक एफडी पर 9 % ब्याज दे रहा है?

यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance बैंक) , जना स्माल फाइनेंस बैंक (Jana Small Finance Bank),सूर्योदय स्माल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank),यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक (Unity Small Finance Bank )

Spread the love

Leave a Comment