Best SIP 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए 2024 में ?

Best SIP 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए : आज के समय में हर कोई पैसा कमा रहा है, लेकिन उसको बचाने और निवेश करने सफल नहीं हो पा रहा है I बहुत सारे लोगो का खर्चा इतना ज्यादा होता है कि उनके पास महीने में 1000-2000 रूपए ही बच पाते है I लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि मात्र 1000 रूपए प्रति माह के लिए से SIP के जरिये निवेश करे तो वो लाखो रूपए बना सकते है I आपको चाहिए कि आप एक अच्छे और सुरक्षित फण्ड में निवेश करे और फिर आप देखेंगे कि कैसे SIP 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए आपको मिलेंगे 15.16 लाख रूपए, ये है आपके 1000 रूपए की ताक़त तो आज देखंगे की कैसे और कहाँ निवेश करना है I

आखिर SIP निवेश है क्या ?

SIP का पूरा नाम सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान है, जिसे आसान शब्दों में आप हर महीने एक क़िस्त की तरह अपने द्वारा तय तारीक पर जमा करते है I आप SIP हर महीने, 3 महीने , 6 महीने या 1 साल के समय का भी चुन सकते है, आज डिजिटल के समय में आपको बस पैसा अपने बैंक खाते में रखना होता है, अपने आप तय तारीक को कट जाता है और इन्वेस्ट हो जाता है I 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए कोई बहुत ज्यादा बड़ी बात नहीं है, ये आप आसानी से निवेश कर सकते है I

अगर मैं 20 साल के लिए एसआईपी में 1000 रुपये प्रति माह का निवेश करूं तो क्या होगा?

अगर आप हर महीने 1000 रूपए निवेश करते है,तो आपका कुल निवेश हुआ 2.4 लाख रूपए और अगर आपको सालाना 15% का रिटर्न मिलता है,तो आपको मिलेंगे 15.16 लाख रूपए जो आप अगर निवेश न करे और सिर्फ बचत करे तो वो सिर्फ 2.4 लाख रूपए होगा I 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए आप म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकते है I

नीचे चार्ट दिया गया है,जो दिखता है कि कितना रिटर्न मिलने पर कितना पैसा बनेगा –

Annual Return20 साल का निवेश सालाना रिटर्न 20 साल का
10%₹2.4 lakh₹29 lakh
12%₹2.4 lakh₹48 lakh
15%₹2.4 lakh₹77 lakh
20%₹2.4 lakh₹100 lakh

लेकिन कौन से फण्ड में करे निवेश ?

सिप 1000 प्रति माह 20 साल के लिए

Fund Name10 Years ReturnRiskFund Size (₹ crore)Expense Ratio
Nippon India Small Cap Fund29.15%Very High46,0441.52%
SBI Small Cap Fund Regular Plan Growth26.67%Very High25,5241.78%
DSP Small Cap Fund Regular Plan Growth25.39%Very High13,7091.87%
Mirae Asset Large and Mid Cap Funds24.55%Very High33,7111.56%
Quant Active Fund23.97%Very High8,4661.76%
Parag Parikh Flexi Cap Fund20.78%Very High58,900.521.61%

ये कुछ फंड्स है जिनके पिछले 10 साल के रिटर्न के आधार पर निवेश कर सकते है, जो 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए है, लेकिन इनसे भी अच्छा इंवेस्टमेंट ऑप्शन है I

इंडेक्स फण्ड

अब आप सोचेंगे ये कौन सा फण्ड है, तो मैं आपको बता दूँ ये कुछ और नहीं देश की अर्थव्यवस्था है जिसपर आप निवेश कर रहे है I
फण्ड का नाम है UTI Nifty 50 Index Fund – Direct है, जिसका एक्सपेंस रेश्यो भी कम है और इसमें एवरेज 15% का रिटर्न सालाना मिल जाता है I

अब ये हो सकता है कि आपको रिटर्न कम लगे लेकिन ये सबसे सुरक्षित और रिटर्न देने वाला फण्ड है I अगर आप एक नो नथिंग इन्वेस्टर है, जिसे कुछ भी नहीं पता और वो अपने 1000 रूपए को बढ़ाना भी चाहता है, तो आँख बंद करके इंडेक्स फण्ड में निवेश कर देना चाहिए I जो स्स्प्को 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए और आने कई सालो के लिए अच्छी इन्वेस्ट साबित होगी I

इंडेक्स फण्ड के बारे अच्छे से जान के लिए इसे पढ़े –इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?

निष्कर्ष

भारत में निवेश हमेशा से रहा है, लेकिन आज डिजिटल युग में आप अपने 500 – 1000 रूपए जैसे राशि से भी अपनी रिटायरमेंट तक का प्लान कर सकते है I अगर आप हज़ार रूपए हर महीने बिना किसी मार्केट ट्रैक या स्टडी के अच्छा कार्पस बनाना चाहते है, तो आप आराम से म्यूच्यूअल फण्ड के डायरेक्ट इंडेक्स फण्ड में निवेश कर सकते है I

FAQ

1000 प्रति माह के लिए कौन सा सिप सबसे अच्छा है?

इंडेक्स फण्ड

कौन सा सिप 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

निफ़्टी नेक्स्ट 50 का इंडेक्स फण्ड

सबसे बेस्ट SIP कौन सी है 2024?

इंडेक्स फण्ड

कैसे पता करें कि कौन सा सिप सबसे अच्छा है?

इस पोस्ट को पढ़ कर –

एक अच्छी सिप राशि क्या है?

कम से कम 1000 और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है I

Spread the love

Leave a Comment