कोरोना के बाद से भारतीय शेयर बाजार में बहुत सारे लोग इन्वेस्टमेंट के लिए आने लगे है, जिसमे सभी निवेशक एक बात जान न चाहते है कि Best stocks to buy या खरीदने के लिए बेस्ट शेयर कौन से है ?
भारतीय शेयर बाजार में 7000+ कम्पनीज लिस्टेड है I इतने सारे शेयर्स से अच्छे शेयर चुन ना एक बहुत जटिल काम है , इस आर्टिकल में हम देखेंगे कि कौन से वो बेस्ट शेयर्स है, जो खरीदने के लायक है और क्यों लायक है I
Table of Contents
बेस्ट शेयर होता क्या है ?
तो सबसे पहले आपको ये बात समझना होगा कि बेस्ट शेयर्स नहीं, बेस्ट होता है बिज़नेस और उसमे भी कौन सी कंपनी उस बिज़नेस में अच्छा कर रही है I जैसे – FMCG की बहुत सारी कम्पनीज है, लेकिन अच्छा तो Hindustan Unilever, TATA Consumer है I ठीक इसी तरह इतने सारे कम्पनीज में से हम सबसे अच्छी और सुरक्षित कंपनी देखेंगे I
Best stocks to buy या खरीदने के लिए बेस्ट शेयर
हम इस लिस्ट में 5 ऐसे स्टॉक्स की बात करने वाले है, जो की बड़ी और अच्छे रिटर्न देने वाली कम्पनीज है I ये कमपनीज़ लम्बे समय में अपने निवेशकों को अच्छा रिटर्न देंगी और भविष्य में ग्रो भी करेंगी I
HDFC बैंक
ये एक प्राइवेट और भारत का नंबर 1 बैंक है I HDFC के पास 3100+ शहरों में और 6300+ कस्बो में और 18100+ एटीएम का विशाल नेटवर्क है, जो इसे पूरे देश में अपनी बैंकिंग सेवाएं देने और ज्यादा लोगो तक पहुंचने में मदद करती है I इनका नेट प्रॉफिट हर साल बढ़ता ही जा रहा है I
भारत एक विकासशील देश है और किसी भी ऐसे ग्रोइंग कंट्री के लिए ऐसे समय में बैंक बहुत जरूरी होते है तो इसका ग्रोथ तो अभी ज्यादा होना है I
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (Tata Consultancy Services)
TCS भारत की नंबर 1 IT कंपनी है, जो भारत सरकार को पूरे देश से टैक्स कलेक्ट करने, रेलवे को टेक्नोलॉजी से कण्ट्रोल करने और बहुत सारी अनेक सेवाएं देता है, इसके साथ ही TCS USA और यूरोप की बहुत सारी देशो में Google, Amazon, Adobe, Apple और Microsoft आदि को भी अपनी सेवाएं बेचता है I
एशियन पेंट्स लिमिटेड (Asian Paints Ltd)
एशियन पेंट्स लिमिटेड आपके लिए Best stocks to buy या खरीदने के लिए बेस्ट शेयर के विकल्प में एक बेहतर स्टॉक हो सकता है I इसकी शुरुआत 1942 में हुई थी I इसके पास भारत का टोटल मार्केट का 70 % है, जो इसको अच्छी और प्रॉफिटेबल कंपनी बनाती है ये अभी और ग्रो करेगी क्योकि इंडिया में इंफ्रास्ट्रक्चर अभी और बन ना है I
हिदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड Hindustan Unilever Limited (HUL)
आप अपने किचन, बाथरूम या पर्सनल केयर में जरूर ही इसका प्रोडक्ट यूज़ करते ही करते है, चाहे क्लिनिक प्लस शैम्पू हो, क्लोज अप का टूथ पेस्ट हो या फिर Surf Excel, Lifebouy, Dove, kisaan Jam, Vim Gel, Boost, Horlics, BRU Coffee ऐसे 400+ प्रोडक्ट्स है इनके पास जिसमे से आपने जरूर कुछ न कुछ प्रोडक्ट यूज़ किया ही होगा I
बजाज फाईनेंस (Bajaj Finance Ltd)
Bajaj Finance का मुख्य काम लोन देना है ये भारत की सबसे सफल NBFC है, जिसके पास 7 करोड़ 30 लाख से ज्यादा कस्टमर है I ये पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड, बिज़नेस लोन, होम लोन, व्हीकल लोन एक तरह से हर तरह का लोन देते है I इतने सारे लोगो को लोन देने के बावजूद इना NPA बहुत कम है I
निष्कर्ष
भारत में बहुत सारी ऐसी कम्पनीज है जो बहुत अच्छा बिज़नेस कर रही है I अगर आप ने अपनी इन्वेस्टमेंट इंडेक्स फण्ड में नहीं की है की है, तो पहले इंडेक्स फण्ड में निवेश करें I उसके बाद अगर आपको शेयर्स खरीदने है तो आप ऐसी बड़ी कम्पनीज के शेयर्स ले सकते है I बड़े और स्टेबल कम्पनीज के शेयर ही लीजिये इसमें आपको रिटर्न थोड़ा कम हो सकता है I
परन्तु सुरक्षा ज्यादा होती है, क्योकि ये देश की सबसे बड़ी कम्पनीज है, जो इतनी जल्दी नहीं डूबती है I
FAQ
वर्तमान में सबसे अच्छा स्टॉक कौन सा है?
HDFC बैंक, TCS, HUL, Asian Paints
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?
Bluechip कम्पनीज जैसे- HDFC बैंक, TCS, HUL, Asian Paints शेयर्स के अलावा इंडेक्स फण्ड जो अच्छा और सुरक्षित रिटर्न देता है I
सबसे मजबूत शेयर कौन सा है?
पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड, एमआरएफ लिमिटेड, श्री सीमेंट लिमिटेड
डिस्क्लेमर – हम सेबी से रजिस्टर्ड नहीं और न ही किसी प्रकार का निवेश करने की सलाह देते है आप कोई भी इन्वेस्टमेंट अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही करे I ये आर्टिकल केवल एजुकेशन पर्पस के लिए है I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I