भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर – ये शेयर्स आपको मालामाल करने का दम रखते है।

आज के समय में आविष्कार जिस तरह से तेज़ी से आ रहे है , वो नए नए इंडस्ट्री और सेक्टर को जन्म दे रहे है। सिर्फ टेक्नोलॉजी ही नहीं बल्कि एनर्जी, इंफ्रास्ट्रक्चर, फार्मिंग सभी प्रकार के सेक्टर बदल रहे है और अपने साथ नए और तेज़ विकास की बाढ़ ला रहे है । आज आपको कुछ ऐसे सेक्टर्स केबारे में बताने हूँ, जो आपके इन्वेस्ट मेन्ट को बहुत आगे लेके जाएगी और आपको पैसा कमा के देगी ।

आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले हैं कि भविष्य में कौन से 5 सेक्टर सबसे ज्यादा बढ़ेंगे।

भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर कौन से हैं?

नीचे मैंने उन सभी सेक्टर्स के बारे में बताया है जो कि भविष्य में बहुत तेजी से ग्रोथ दिखा सकते हैं और उस सेक्टर से जुड़े हुए टॉप कंपनियों के स्टॉक्स के नाम भी बताए हैं ,आप इसकी ग्रोथ और जरूरत दोनों ही बड़े अच्छे से देख सकते है –

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर भविष्य में और ज्यादा तेजी से बढ़ने की संभावना है क्योंकि:

जलवायु परिवर्तन की चिंता बढ़ रही है और सबसे जरूरी जैविक ईंधन ख़तम हो रहा है जो इस सेक्टर की ग्रोथ को और तेज़ करता है क्योकि पूरे विश्व को ईंधन का दूसरा जरिया चाहिए ही चाहिए है, जो इस सेक्टर के अलावा और कोई सेक्टर पूरा नहीं कर सकता है।

अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए, उन्हें रिन्यूएबल ऊर्जा स्रोतों पर अधिक निर्भर होने की आवश्यकता होगी।

रिन्यूएबल ऊर्जा जीवाश्म ईंधन के मुकाबले सस्ता और अधिक किफायती हैं। सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसे रिन्यूएबल ऊर्जा स्रोतों की लागत में पिछले कुछ वर्षों में काफी कमी आई है और ये आने वाले समय में और भी अधिक कम होती जाएगी, जिसके फलस्वरूप लोगो को इसे इस लालच में ही सही अपनाना पड़ेगा ।

भारत सरकार रिन्यूएबल ऊर्जा को बढ़ावा दे रही हैं और अभी साल 2024 के शुरुआत में ही हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने “सूर्योदय योजना ” की शुरुवात की है जिसका लक्ष्य आगे 2 सालो में 1 करोड़ घरो पे सोलर ऊर्जा लगाना है। इसकी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार सब्सिडी और अन्य प्रोत्साहन प्रदान कर रही हैं। यही कारण है कि देश के बड़े बड़े बिज़नेस मैन इस सेक्टर में कूद पड़े है।

यह एक बेहतरीन निवेश अवसर है जो भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर के निवेशकों को दीर्घकालिक लाभ प्रदान करने की क्षमता रखता है।

रिन्यूएबल एनर्जी से जुड़ी टॉप कंपनियों के शेयर –

  • Tata Power
  • Adani Green Energy
  • Borosil Renewables
  • JSW Energy

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर

भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर की लिस्ट में दूसरा नाम है इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर जिसके भविष्य में तेजी से बढ़ने की वजह पिछली सेक्टर पे ही एक तरह से निर्भर है क्योकि :

पूरी दुनिया में सबको अच्छे से पता है आने वाले कुछ दशकों में जीवाश्म ईंधन बस ख़तम ही हो जायेगा और उसके लिए शुरुवात हमें आज से ही करनी होगी ईंधन ख़तम होने की समस्या को लेकर बढ़ती जा रही चिंता के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

इलेक्ट्रिक वाहन पारंपरिक वाहनों की तुलना में कम प्रदूषण करते हैं, चाहे वो वायु प्रदुषण हो या ध्वनि इसलिए वे पर्यावरण के लिए अधिक अनुकूल हैं।

सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने के लिए प्रोत्साहन दे रही हैं। इन प्रोत्साहनों में सब्सिडी, कर छूट, और चार्जिंग स्टेशनों के विकास शामिल हैं और ये छूट न केवल खरीदने वाले बल्कि मनुफैक्टरिंग करने वाले बिज़नेस को भी दे रही है ताकि मार्केट में एक वक़्त ऐसा आ जाये सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स ही उपलब्ध हो ।

बैटरी तकनीक में सुधार के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों की सीमा और प्रदर्शन में सुधार हो रहा है। यह इलेक्ट्रिक वाहनों को अधिक आकर्षक बना रहा है पेट्रोल पेट्रोल पंप पर जाने से बच रहे है क्योकि इसे वो घर पे भी चार्ज कर सकते है।

इलेक्ट्रिक वाहन सेक्टर में निवेश करने का यह एक अच्छा समय है। इस सेक्टर में आने वाले वर्षों में तेजी से वृद्धि होने की उम्मीद भी है। ये सेक्टर 26 % की CAGR ग्रो कर रहा है

Top EV stocks in India–

  • Tata Motors
  • Mahindra & Mahindra
  • Exide industries
  • Amara Raja batteries

शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

ड्रोन सेक्टर

ड्रोन सेक्टर भविष्य में तेजी से बढ़ने की संभावना है क्योंकि ये कई तरह के अनुप्रयोगों में उपयोग किए जाते हैं। ड्रोन का उपयोग –

ड्रोन का उपयोग माल, दवाओं और अन्य वस्तुओं के वितरण के लिए किया जा सकता है। यह विशेष रूप से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में उपयोगी है। समय और मैनपावर दोनों की बचत हो रही है, और एक आपातकाल में ये संजीवनी की तरह साबित हो रहा है ।

ड्रोन का उपयोग फसलों की निगरानी, ​​कीट नियंत्रण और फसलों के सिंचाई के लिए किया जा सकता है। यह कृषि को अधिक कुशल और उत्पादक बनाने में मदद कर रहा है और इसको ग्रामीण क्षेत्रो में जल्दी अपना लिया जाये इसके लिए सरकार महिलाओ को ड्रोन चलने की ट्रेनिंग जैसा स्कीम लेके आया है कि वो इसका प्रयोग करे और किसानो को भी सीखा रही है ।

ड्रोन का उपयोग आपदाओं की निगरानी, ​​पीड़ितों की खोज और बचाव के लिए किया जा रहा है। यह आपातकालीन प्रतिक्रिया को अधिक प्रभावी बनाने में मदद कर रहा है।

ड्रोन का उपयोग फिल्मों और वीडियो बनाने, लाइव इवेंट रिकॉर्ड करने और पर्यटन के लिए किया जा सकता है। यह मनोरंजन और मीडिया उद्योग को दिशा में लेके गया है आपने गौर किया होगा अब शादी में ड्रोन शूट को जरूर शामिल किया जा रहा है।

ड्रोन की मार्केट साइज 2030 13 बिलियन डॉलर हो जाएगी जो कि आज 2024 में 2.7 बिलियन डॉलर है, तो आप देख सकते है की इस सेक्टर में अभी विकास कितना होना बाकी है, जो अगर सेक्टर में कर दिया जाए तो भविष्य में बढ़ने वाले सेक्टर में एक बेहतरीन निवेश होगा ।

Top drone stocks in India–

  • Zen technologies
  • Ideaforge Ltd.
  • Drone Destination Ltd
  • Paras defence and space technologies

रेलवे सेक्टर

इस लिस्ट में चौथा Future sector है रेलवे। इसे सरकार भी बढ़ावा दे रही है और भविष्य में इसके तेजी से बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इसके निम्नलिखित कारण हैं:

बढ़ती जनसंख्या और अर्थव्यवस्था के कारण लोगों की आवाजाही और माल ढुलाई की मांग बढ़ रही है। रेल परिवहन एक कुशल और सस्ता तरीका है, इसलिए यह मांग को पूरा करने में सक्षम है आप इसे भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी मांग सकते है ।

भारत सरकार रेलवे क्षेत्र में अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ा रही है। सरकार रेलवे नेटवर्क का विस्तार कर रही है, और नई तकनीकों को अपना रही है। इससे रेलवे सेक्टर के विकास में मदद मिलेगी।

भारत सरकार उच्च-गति रेल परिवहन के विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है जैसे बुलेट ट्रेन और वन्दे भारत ट्रेन । इससे लंबी दूरी की यात्रा को अधिक कुशल और सुविधाजनक बनाया जा सकेगा। इसके लिए भरी इन्वेस्टमेंट चाहिए और इन्वेस्टमेंट आने से इस सेक्टर के कम्पनीज का सेल और प्रॉफिट दोनों बढ़ेगा ।

रेलवे क्षेत्र में डिजिटलीकरण तेजी से हो रहा है। इससे रेलवे सेवाओं को अधिक कुशल और प्रभावी बनाया जा रहा है।

रेलवे सेक्टर भविष्य में तेजी से बढ़ने की संभावना है। इस सेक्टर में निवेश करने से निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिल सकता है।

Best railway stocks in India–

  • IRCTC
  • IRFC
  • RVNL
  • Taxmaco Rail
  • Railtel Corporation

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भविष्य में तेजी से बढ़ने की संभावना है क्योंकि भारत एक विकासशील देश है, और देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से वृद्धि हो रही है। इस वृद्धि के लिए बुनियादी ढांचे के विकास की बहुत ज्यादा आवश्यकता है।

भारत की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। 2050 तक, भारत की आबादी 1.8 बिलियन तक पहुंचने की उम्मीद है। इस बढ़ती आबादी को समर्थन देने के लिए देश को इस बुनियादी ढांचे की आवश्यकता होगी जिसकी शुरुवात सरकार आज से ही तेज़ी से इंफ्रास्ट्रक्टर पर काम करके कर रही है ।

भारत में शहरीकरण की दर तेजी से बढ़ रही है। 2050 तक, भारत की आबादी का लगभग 60% शहरी क्षेत्रों में रहने की उम्मीद है। देश में न सिर्फ शहर बल्कि गाँव में भी इसकी जरूरत पद रही और यही कारण है कि इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया जा रहा है।

भारत सरकार भी इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर ध्यान केंद्रित कर रही है। सरकार ने बुनियादी ढांचे के विकास के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनमें शामिल हैं:

राष्ट्रीय हाईवे विकास परियोजना

  • मेक इन इंडिया
  • डिजिटल इंडिया

इन सभी कारकों के कारण, इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर भविष्य में तेजी से बढ़ने की संभावना है। इस सेक्टर में निवेश करने से निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है।

Top infrastructure stocks in India–

  • Larsen & Tubro
  • Adani Port
  • Ultratech Cements
  • GMR Infrastructure
  • KEC International

निष्कर्ष

भारत देश अभी गोल्डन समय में चल रहा है, जहाँ हर सेक्टर बड़ी ही तेज़ी से विकास की ओर बढ़ रहा है ।ऐसे में देश की कोई भी कम्पनीज जो सही काम कर रही है, वो ग्रोथ में पीछे रह ही नहीं सकती । भारत अगले 20 सालो में पूरी तरह से बदल जायेगा और बहुत ज्यादा ग्रो कर चूका होगा, आपको इसका हिस्सेदार बन न चाहिए और खुद को भी ग्रो करना चाहिए । जो आप ऊपर के किसी सेक्टर में निवेश करके आराम से कर सकते है ।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

FAQ


भविष्य में किस सेक्टर के शेयर बढ़ेंगे?

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर

2024 में किस सेक्टर के बढ़ने की उम्मीद है?

रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर

अगले 5 सालों में किस सेक्टर में तेजी आएगी?

इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर, रेलवे सेक्टर, ड्रोन सेक्टर, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर

अगले 10 वर्षों में कौन सा सेक्टर बढ़ेगा?

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर

Spread the love

Leave a Comment