15 अगस्त 1947 को हमारे देश तो आज़ाद हो गया लेकिन हम में से बहुत सारे लोग अब भी फाइनेंसियल रूप से आज़ाद नहीं हुए है I आपकी तलाश कि फाइनेंसियल फ्री कैसे बने ? इस आर्टिकल से ख़तम हो जाएगी I फाइनेंसियल फ्री होने के लिए आपको उतना पैसा चाहिए जिसके जरिये आपको मूलभूत चीज़ो जैसे – रोटी, कपडा,मकान और स्वास्थ्य के लिए आपको पैसे कमाने या चिंता करने की जरूरत नहीं होती है I अगर आपने ये अचीव कर लिया तो आप एक तरह से फाइनेंसियल रूप से फ्री है I क्योकि अब आप काम करने केलिए वो काम करेंगे जिसे करना आपको पसंद है न कि 2 वक़्त की रोटी या मकान के लिए I
Table of Contents
फाइनेंसियल फ्री कैसे बने जानने से पहले जानते है, आखिर ये होता क्या है ?
अब अगर आपको फाइनेंसियल फ्री किसे कहते है नहीं पता तो मैं आपको बता जब आपके पास इतना पैसा आ जाये जिसके जरिये आपको अपने बेसिक खर्चो की ज़्यादा चिंता न करनी पड़े I ऐसी अवस्था को फाइनेंसियल फ्री कहते है I अब इसमे आपको काम सिर्फ अपनी ख़ुशी या शौक के लिए करना होता है I
फाइनेंसियल फ्री होने के लिए शुरुवात कैसे करनी होगी ?
अगर आप अपने 20s या 30s में है, तो कुछ आदतों को ठीक करके आप फाइनेंसियल फ्री बहुत जल्द अचीव कर ले लेंगे –
फालतू खर्चे कम करें – जब हम अपने 20s या 30s में होते है, तो नए कपडे, जूते नए फ़ोन्स या कोई भी नयी चीज़ जिसकी सायद हमें जरूरत भी नहीं होती है I ऐसी चीज़े खरीदने लगते है और अपने पैसो की फिजूलखर्ची शुरू कर देते है जबकि बाद में हम खुद पछताते है कि क्यों लिए जब जरूरत ही नहीं थी I उस पैसे को आप सही चीज़े कगरीदने जो आपके जीवन को बेहतर बनाने और आपको आगे ले जाने में मदद करे ऐसे चीज़े ख़रीदे I
कमाई के लिए स्किल बढ़ाये – मैं उम्मीद कर रहा हूँ, आप कमा तो रहे ही होंगे I मैं आपको पुराने और घिसी पीटी बात नहीं बोलने वाला की आप पैसा बचाओ I बल्कि आप कुछ पैसा इन्वेस्ट करो खुद पर और अपनी स्किल बढ़ने पे फोकस करो की कैसे आप ज्यादा कमा सकते है I क्योकि जब ज्यादा कमाओगे तभी ज्यादा बचा या निवेश कर पाओगे और ये आपके फाइनेंसियल फ्री होने में सबसे ज्यादा मदद करने वाली है I
जितना जल्दी हो सके निवेश करो – वारेन बुफे ने 13 साल की उम्र में निवेश करना शुरू कर दिया था लेकिन वो फिर भी कहते है मैंने 13 साल लेट शुरू किया I आप समझ गए होंगे कि कम्पाऊण्ड का फायदा लेने में समय का खेल है, तो जैसे ही कमाने लगते है उसी वक़्त से चाहे 500 रूपए महीने ही सही निवेश करना शुरू कर दे I
निवेश कैसे करना है, अगर आपको कुछ भी निवेश का नहीं पता तो इस आर्टिकल को पढ़े आपको सब समझ आ जायेगा और आपके फाइनेंसियल फ्री कैसे बने के गोल को बहुत ही ज्यादा आसान कर देगा
इस पोस्ट को पढ़े –इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?
लॉन्ग टर्म गोल के लिए आज से निवेश करे – अगर आप जल्दी से जल्दी फाइनेंसियल फ्री होना चाहते है तो आपको अपने सारे निवेश निर्धारित करने के बाद ही निवेश करने चाहिए I जैसे अगर आज से 10 साल बाद अपना घर लेना हो जिसमे 20 लाख का खर्च आएगा तो ऐसे में उसके लिए आज से कितना निवेश करू और की वो गोल अचीव कर पाउ ऐसे प्लानिंग के साथ लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करे I
50 /30 /20 का रूल अपनाये -अब इसमें थोड़ा सा बदलाव किया है मैंने अब नॉर्मल लोग 50 % अपनी इनकम को जरूरत की चीज़े जैसे खाना, किराया रहना आदि में निवेश करते है I 30% अपने शौक पूरे करने पर खर्च करने चाहिए और 20 % को इन्वेस्ट करना चाहिए I फाइनेंसियल फ्री कैसे बने के सफर में ये बड़े ही न दिखने वाले तरीके से आपकी मदद करेगा I
अब मेरा मानना है 50% वाला आप सेम रखो लेकिन 20% शौक पर खर्चा करो और 30% निवेश करो और जैसे जैसे इनकम बढे उसी – उसी तरह अपनी इन्वेस्टमेंट को भी बढ़ाओ I
डेब्ट फ्री रहो – अब जो सबसे बडा ज़ाल होता है क़र्ज़ इस से जितना दूर रह सके रहो क्योकि ये कंपाउंड के जादू को आपके खिलाफ प्रयोग करता है और आपके फाइनेंसियल फ्री कैसे बने के सपने और मेहनत को ख़राब कर देता है I अगर कोई कर्ज़ा है तो उसे जल्द से जल्द भर कर ख़तम कर दे I
इमरजेंसी फण्ड जरूर बनाये – अब बुरे वक़्त का कुछ पता नहीं होता है कब आये और कब आपकी ज़िंदगी की साड़ी कमाई लेकर चल जाये I ऐसे समय से बचा तो नहीं जा सकता लेकिन इस से लड़ने के लिए तैयार जरूर हुआ जा सकता है I इसके लिए आपको पहले से तैयार रहना होगा जैसे – अपने और अपने परिवार के लोगो का हेल्थ इंसोरेंस लेकर रखे और अगर आप अपने घर में कमाने वाले मुख्य व्यक्ति है तो खुद का टर्म लाइफ इंसोरेंस लेकर रखे ताकि कल को अगर आपको कुछ हो जाए तो आपका परिवार पैसो को लेकर तंग न रहे I फाइनेंसियल फ्री कैसे बने के सफर में ये आपका सबसे बड़ा ऐतिहासिक कदम होगा I
एक और पॉइंट बताने जा रहा हूँ जो फाइनेंसियल फ्री कैसे बने में आपके लिए रामबाण साबित होने वाला और ऊपर के सभी पांइट्स की कुछ खाश वैल्यू नहीं होगी अगर आप इसपर ध्यान नहीं देंगे तो –
अपनी आय बढ़ाने और निवेश सीखने में ध्यान दे – देखिये अगर आप कम कमाएंगे तो बताये गए तरीको से फाइनेंसियल फ्री बनने में बहुत समय देना पड़ेगा लेकिन अगर आप अपनी आय को बढ़ने और निवेश को सीखते रहे और अपनी आय बढ़ने पर सीखे गए निवेश करने लगे तो आपके फाइनेंसियल फ्री होने का सपना या गोल आपके तय किये गए समय से पहले पा लेंगे I
निष्कर्ष
फाइनेंसियल फ्री कैसे बने इस सवाल को हज़ारो लोग इंटरनेट पर तलाश कर रहे है,इसका जवाब उप्पर आर्टिकल में दे भी दिया है I लेकिन सिर्फ जवाब का पता चल जाना काफी नहीं इसको लम्बे समय तक आपको फॉलो करना पड़ेगा और इसे डिस्प्लीन के साथ निभाना होगा और निवेश के और अपनी आय बढ़ाने के नए तरीको के बारे में डेली बेसिस पर सीखना न छोड़े ये सबसे ज्यादा आपको मदद करेगा फाइनेंसियल फ्री कैसे बने इस सवाल को जल्द जल्द हल करने में I
FAQs
फाइनेंशियल फ्रीडम का मतलब क्या होता है?
आपके पास पर्याप्त पैसा होना जिससे आप अपनी तय जीवन शैली बिना कमाए आपके पास के पैसो से जी सके I
5 साल में वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त करें?
अगर आप बिज़नेस करते है और आपका बिज़नेस बहुत अच्छा चलता है या फिर आपकी किसी और तरीके से कमाई बड़ी जायदा 7-8 फिगर्स में है तो आप अचीव कर पाएंगे I कम पैसो में वित्तीय स्वतंत्रता इतना जल्दी अचीव जर पाना मुश्किल है I
फाइनेंस फ्रीडम कैसे बने?
ज्यादा कमा कर और उस पैसे को अपने लिए काम पर लगाकर I
जीवन में जल्दी वित्तीय स्वतंत्रता कैसे प्राप्त करें?
जल्द से जल्द निवेश शुरू कर दे और अपनी इनकम बढ़ाने पर ध्यान दे ज्यादा कमाए और जायदा निवेश करे I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I