इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ? 100% सही जानकारी (New)

हमें कभी न कभी पैसों की जरूरत पड़ ही जाती है , उसके लिए अब आप शहर में हो या गांव में आपको अब भारत सरकार की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिये आपको आपके घर बैठे लोन दे रही है। वो भी 50,000 रु. से लेकर 50,00,000 रु. तक का लोन आसानी से ले सकते है। चाहे आपका खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में हो या न हो लोन मिल जायेगा।

Table of Contents

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोन क्या है ?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक भारतीय डाक का ही हिस्सा है , जिसके जरिये भारत सरकार ने Axis बैंक, HDFC बैंक, Aadhar Housing Finance, Homefirst, Mahindra Finance और पर्सनल लोन के लिए FIBE के साथ पार्टनरशिप किया है। जिसके जरिये ये गोल्ड लोन, हाउसिंग लोन, व्हीकल लोन,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और पर्सनल लोन भारत के हर क्षेत्र में दे रहे है। जिसमे कोई भी भारतीय 50,000 रु. से लेकर 50 लाख रु. तक का लोन आसानी से ले सकते है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन के लिए पात्रता (Eligibility)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा:

  • आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 65 वर्ष होनी चाहिए।
  • आवेदक की आय होनी चाहिए या तो वो स्वरोजगार में लगा हो या फिर नौकरी पेशा हो । वेतनभोगी, स्वरोजगार या व्यवसायी सभी लोग लोन के लिए योग्य हैं और आवेदन दे सकते है ।
  • अच्छा क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए (आमतौर पर 650 या उससे अधिक)।
  • आवेदक के पास आय प्रमाण होना चाहिए। जैसे नौकरीपेशा है तो सैलरी स्लिप, बैंक ट्रांज़ैक्शन सैलरी अकाउंट की, स्वरोजगार के केस में ITR की कॉपी और टर्नओवर का प्रमाण आदि।

IPPB से लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (Required Documents)

यदि आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन लेने के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की भी आवश्यकता पड़ेगी जो इस प्रकार है –

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • इनकम प्रूफ (ITR, सैलरी स्लिप)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के ब्याज दर India Post Payment Bank Loan Interest Rate

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के रेट हर लोन के हिसाब से अलग- अलग है, जो इनके सभी पार्टनर अलग – अलग रेट पर लोन देते है। जिसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते है। जो कि निम्न है –

पर्सनल लोन के लिए

Lender PartnerInterest Rate
HDFC Bank10.50% to 25.00% (Fixed)
Axis Bank10.50% to 25.00% (Fixed)
FIBE1.5% – 2.5% Per month (PM)

होम लोन के लिए

Lender PartnerInterest Rate
Aadhar Housing Finance12% and above
Axis Bank8.50% to 10.00%
HDFC Bank8.50% to 10.00%
Homefirst Finance (Home Loan)10.50% – 14.00%

लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी

Lender PartnerInterest Rate
Homefirst Finance14.00% – 17.00%
Aadhar Housing Finance15.75% and above

गोल्ड लोन

Lender PartnerInterest Rate
Axis Bank10.10% – 17.00%
HDFC Bank8.30% – 16.55%

किसान क्रेडिट कार्ड लोन

Lender PartnerInterest Rate
Axis Bank7.00% – 18.75%
HDFC Bank7.00% – 18.75%

व्हीकल लोन

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक Interest Rate

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? How To Apply India Post Payment Bank Loan? (Step By Step)

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आपको लोन के लिए कैसे अप्लाई करना है, उसके लिए मै आपको पर्सनल लोन का फॉर्म भरके नीचे स्टेप बाई स्टेप बता रहा हूँ।

Step 1: इसमें आपको गूगल में सर्च करना IPPB, जिसमे आपको ऐसा रिजल्ट आयेगा उसपे क्लिक करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 2: उसके बाद ये पेज खुलने के बाद आपको तीन लाइन्स पर क्लिक करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 3: क्लिक करने के बाद आपको other Product पर क्लिक करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 4: उसके बाद आपको LOAN REFERRAL SERVICES पर क्लिक करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 5: आपके पास सभी प्रकार के लोन के फॉर्म खुल जायेंगे, जिसमे से आपको वो चुनना है जिसके लिए आपको लोन लेना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 6: हमें पर्सनल लोन चाइये तो हम पर्सनल लोन के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 7: इसके बाद आपके पास फॉर्म खुल जायेगा, जिसमे आपको अपना मोबाइल नंबर, एरिया पिनकोड भरकर प्रोसीड करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 8: मोबाइल नंबर और एक OTP आएगा जिसे भरने के बाद आपको प्रोसीड करना है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 9: इसमें आपके पास आपको लोन देने वाली संस्थाओ के नाम की लिस्ट आ जाएगी , जिसमे से आपको जिस से लोन लेंना है उसपर क्लिक करके अप्लाई करे ।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 10: इसके बाद आपके पास पूरा फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको पाना नाम, पता, जेंडर, जन्म डेट, लोन का प्रकार आदि जानकारी भरके सबमिट पर क्लिक करे।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

Step 11: अब जिस बैंक या संस्था से आप एलिजिबल होंगे उसकी लिस्ट आपके सामने आ जाएगी। जिसमे लोन का अमाउंट, EMI, इंटरेस्ट रेट आदि सभी जानकारी आ जायेगी। अब आप अपने बैंक की जानकारी भरके पैसा अपने खाते में ले सकते है। लेकिन अगर आप एलिजिबल नहीं होंगे तो आपके सामने नेक्स्ट डिटेल भरने का फॉर्म नहीं आएगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ?

India Post Payment Bank Loan के लाभ तथा विशेषताएं

इसके माध्यम से लोन प्राप्त करना बहुत ही आसान है आपको बस ऑनलाइन माध्यम से एक सर्विस रिक्वेस्ट देनी होती है।
इसमें आपको बहुत ही शीघ्र छोटे लोन से लेकर बड़ा लोन तक मिल जाता है।
यह सेवा ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों के लिए और भी सुविधाजनक है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की हेल्पलाइन नंबर |India Post Payment Bank Customer Care Number

यदि आपको इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) से संबंधित कोई भी समस्या आती है या आपके कोई सवाल है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर या ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। कांटेक्ट डिटेल्स निचे दी गयी है।

हेल्पलाइन नंबर : 1800-8899860, 155299
ईमेल आईडी : contact@ippbonoine.in

यह भी पढ़े: पर्सनल लोन न चुकाने पर क्या होगा ? जानिए समाधान पूरी 100% सही जानकारी
यह भी पढ़े : PM Vishwakarma Yojana Online Apply 2024 (New Update)

निष्कर्ष

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने ये बहुत ही अच्छी स्कीम निकली है, जिसके जरिये देश के हर छोटे बड़े इलाके के निवासी आसानीसे घर बैठे लोन ले सकते है। इस पोस्ट में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे लेना है। उसके लिए पूरी जानकारी स्टेप बाई स्टेप बताया गया है। उसके अतिरिक्त कोई और जानकारी आपको चाहिए तो आप नीचे कमेंट कर सकते है।

FAQs

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में कितना लोन मिल सकता है?

यदि आप इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 10 हजार रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन लेने पर ब्याज दर कितना लगेगा?

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन की शुरुवात ब्याज दर कम से कम 7% है, जो 25 % से ऊपर तक जा रही है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

कम से कम 10,000 रु. से लेकर 15 लाख रु. तक जो आपकी आय के हिसाब से आपको मिलती है।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन पर क्या गारंटी या कोलैटरल की जरूरत होती है?

अगर आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो आपको गारंटी या कॉलेटरल की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन अगर आप कोई अन्य लोन जैसे-होम लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या बिजनेस लोन ले रहे हैं। तो उसे विषय में आपको कोलैटरल की आवश्यकता हो सकती है। जिसकी जानकारी आपको वो बैंक ही बता देगा।

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जरिए लोन की अवधि कितनी होती है?

लोन की अवधि 1 से 20 साल तक हो सकती है, यह लोन के प्रकार और बैंक की शर्तों पर निर्भर करता है।

Spread the love

4 thoughts on “इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से लोन कैसे ले ? 100% सही जानकारी (New)”

Leave a Comment