IREDA Share ने 241% का जबरदस्त रिटर्न दिया I 5,000 रु. से 5 लाख रु. बनेंगे

IREDA जो अभी हाल ही में शेयर बाजार में लिस्ट हुई है। बाजार में 60 रु. पर नवंबर 2023 में लिस्ट हुई थी, जिसका अभी मार्केट प्राइस 205 रु. है। जिसने पिछले एक साल में 241% का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है। भारत सरकार की ये कंपनी बहुत ही मजबूत और भविष्य को ध्यान में रख कर काम कर रही है। जिसकी वजह से ये आने वाले सालों में अपने निवेशकों को कई गुना रिटर्न देने की क्षमता रखती है।

इस आर्टिकल में देखंगे कि आखिर ये कंपनी कैसी है ? क्या इसमें अभी भी बढ़ने की क्षमता है ? इसके फाइनेंसियल रिपोर्ट कैसी है ? मैं आपसे वादा करता हूँ कि आर्टिकल पढ़ने के बाद आप ये फैसला ले पाएंगे कि इसमें निवेश करना है या नहीं।

IREDA कंपनी करती क्या है ?

सबसे पहली बात कि आखिर IREDA करती क्या है, तो इसे आप एक लोन कंपनी की तरह समझिये। जो अपने पैसे Renewable Energy सेक्टर जैसे – एथेनॉल प्रोजेक्ट, सोलर प्रोजेक्ट्स, हाइड्रो प्रोजेक्ट्स, विंड प्रोजेक्ट्स, ग्रीन एनर्जी आदि जैसे प्रोजेक्ट्स के लिए प्राइवेट और सरकारी दोनों प्रकार की कम्पनीज को लोन देता है।

इसका मुख्य उद्देश्य भारत में ग्रीन सेक्टर को बढ़ावा देंना है। IREDA पिछले 37 सालों से लोन दे रहा है लेकिन शेयर बाजार में वो नवंबर 2023 से आया है।

IREDA के फाइनेंसियल रिपोर्ट्स

IREDA के फाइनेंसियल रिपोर्ट की बात करे तो कंपनी का मार्किट कैप 55 हज़ार करोड़ का है। पिछले 5 क्वार्टर में कंपनी के सेल यानी लोन बढ़ रहे है और इनके प्रॉफिट भी बढ़ रहे है।

दिसंबर 2022 में 869 करोड़ के रेवेन्यू पर 201 करोड़ का प्रॉफिट कमाया था। मार्च 2023 में 1036 करोड़ के रेवेन्यू पर 235 करोड़ का प्रॉफिट कमाया। वही सबसे नए सितम्बर 2024 में 1630 करोड़ के रेवेन्यू पर 388 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है।

नीचे दिए चार्ट में आप इसके बढ़ने का रिपोर्ट आप देख सकते है –

IREDA Share Price Target hindi

वही अगर IREDA के सालाना फाइनेंसियल रिपोर्ट की बात करे, तो इसमें भी कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती नज़र आ रही है। हर साल कंपनी की सेल और प्रॉफिट लगातार बढ़ रही है। साल 2020 में कंपनी ने 241 करोड़ रु. प्रॉफिट, साल 2021 में 570 करोड़ रु. , साल 2022 834 करोड़ रु. , साल 2023 में 1,139 करोड़ रु. और साल 2024 में 1,685 करोड़ रु. का प्रॉफिट दर्ज़ किया है।

आप देख सकते है कि कैसे साल दर साल IREDA के प्रॉफिट में इजाफा हो रहा है, जो इसके अच्छे फाइनेंसियल पकड़ को दिखाता है। नीचे आप देख सकते है –

IREDA Share Price Target hindi

IREDA के शेयरहोल्डर पैटर्न

प्रमोटरों के पास 75.00% शेयर हैं, जो व्यवसाय के भविष्य के अवसरों में मजबूत आत्म-विश्वास का संकेत देते हैं। रिटेल इन्वेस्टर्स यानी आपके और मेरे जैसे आम निवेशकों की हिस्सेदारी 22.62% है, वहीँ विदेशी निवेश 2.02% और घरेलु निवेशक 0.35% है।

प्रोमेर्ट्स के पास 75% की हिस्सेदारी इसके ज्यादा मजबूत होने की निशानी को दिखाती है क्योकि अगर कंपनी में प्रमोटर्स ही नहीं होंगे, तो ऐसे में कंपनी पर कोई दूसरा कैसे भरोशा करेगा।

CategoryDec 2023Mar 2024Jun 2024Sep 2024
Promoters75.00%75.00%75.00%75.00%
FIIs1.88%1.36%2.70%2.02%
DIIs4.37%0.94%0.42%0.35%
Public18.75%22.70%21.87%22.62%

IREDA का NPA एकदम अच्छे है।

देखिये सबसे पहले समझते है NPA क्या है, तो NPA का मतलब है Non Performing Assets यानी कोई भी बैंक या लोन देने वाली संस्था जब किसी को लोन दे और सामने वाला लोन देने में असमर्थ हो जाए या किसी भी कारण से न चुकाए तो ऐसे में वो पैसा डूब जाता है और उसी पैसे को NPA कहते है।

NPA जितने कम हो वो उतना ही अच्छा होता है इसका मतलब है कि आपके दिए लोन लोग सही समय पर आपको वापस दे रहे है, IREDA के NPA पिछले कई सालों से लगतार काम होते जा रहे है। साल 2024 ये 0.99% पर आ गए है। ये रेश्यो बहुत अच्छा माना जाता है।

IREDA Share Price Target hindi

IREDA के मजबूत पॉइंट्स

  • कंपनी के प्रमोटर होल्डिंग 75% है , जो कि बहुत अच्छा संकेत है।
  • IREDA के क्वार्टली और इयरली सेल और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहे है।
  • IREDA भविष्य के सेक्टर को ध्यान में रख कर काम कर रही है , जो इसके भविष्य में ग्रोथ को सुनिश्चित करती है।
  • कंपनी अपने लोन प्राइवेट सेक्टर को ज्यादा दे रही है, जो इसके प्रॉफिट के भविष्य में डूबने से बचाने का काम करेगी।
  • पिछले 2 सालों में कंपनी का प्रॉफिट मार्जिन 30 -32% से बढ़ा है।
  • IREDA सरकारी नवरत्न कंपनी है, जिसके बैंक होने के चांस नहीं है क्योकि इसको सरकार का बैकअप है।
  • भारत की वर्तमान सरकार Renewable Energy को बढ़ाने के लिए नीतियाँ बना रही है, जो इसके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद कर रही है।

IREDA के कमज़ोर पॉइंट्स

  • IREDA भारत की सरकारी कंपनी है , तो अगर सरकार 2029 के बाद बदलती और वो अपने नीतियों में बदलाव करती है। तो इसके बिज़नेस पर फर्क पड सकता है।
  • कंपनी अच्छा कमाने के बावजूद कोई डिविडेंड अभी तक नहीं दे पायी है।

IREDA का भविष्य क्या है ?

IREDA का भविष्य बहुत ही उज्जवल है , जो आने वाले उभरते सेक्टर पर काम कर रही है। आने वाले सालों में जब ये सेक्टर और तेज़ बढ़ेगा तो इसका सीधा फायदा IREDA को होगा और इसका फायदा इसमें निवेशित लोगो को भी मिलेगा। जैसे कंपनी ने पिछले 1 साल में 241% का रिटर्न दिया है , इसी तरह से आगे भी आपको रिटर्न देगी। हाँ, ऐसा जरूरी नहीं है कि इतना ही दे लेकिन फिर भी कई गुना रिटर्न दे सकती है।

IREDA Share Price Target 2025

2025 तक, IREDA के शेयर की कीमत में ₹490 तक की वृद्धि होने की उम्मीद है। इस वृद्धि का अनुमान का मुख्य कारण यह है कि अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में तेजी आ रही है। खुद भारत सरकार ने साल 2030 तक भारत को 30 गीगावाट ग्रीन एनर्जी सिर्फ सोलर से बनाने का लक्ष्य रखा है। ऐसे बड़े लक्ष्य के लिए बहुत सारा इंफ्रास्ट्रक्टर चाहिए जिसको पूरा करने के लिए IREDA का योगदान बहुत महत्वपूर्ण है।

IREDA Share Price Target 2026 To 2029

IREDA का शेयर प्राइस टारगेट कुछ इस प्रकार है –

वर्षन्यूनतम लक्ष्यअधिकतम लक्ष्य
2024₹201₹310
2025₹264.25₹490
2026₹492₹540
2027₹548₹665
2028₹668₹764
2029₹768₹847

निष्कर्ष

IREDA का शेयर प्राइस टारगेट या फिर इसमें निवेश करना है या नहीं। इसकी पूरी जानकारी एक रिपोर्ट के तौर पर आपको इस आर्टिकल में बता दिया गया है। जिसकी मदद से आप ये फैसला कर सकते है कि आप इस स्टॉक को लेकर कर क्या विचार बना रहे है। इसके अलावा अगर आपका कोई और सवाल है तो आप बेझिजक कमेंट कर दीजिये। आपको जवाब मिल जायेगा।

यह भी पढ़े : निवेश करना क्यों जरूरी है?

यह भी पढ़े : अगर निवेश आसान है, तो सब कोई क्यों नहीं करते है ?

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment