जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड भारत की ऊर्जा सेक्टर की सबसे अंडर वैल्यूड शेयर है। जो अभी एक तरह से सस्ते में मिल रही है , जिसने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को 27% का रिटर्न दिया है। जुलाई 2023 से अब तक कम्पनी ने अपने शरहोल्डर्स को 3 गुना का रिटर्न दिया है। साल 2024 के फाइनेंसियल में कम्पनी ने अपने इतिहास का सबसे अधिक प्रॉफिट 1022 करोड़ बनाया है। जिसकी वजहसे इसके शेयर अब और तेज़ी से बढ़ेंगे।
इस आर्टिकल में बने रहिये जिससे आपको पता लगेगा ये कम्पनी में अभी कितना और रिटर्न दे की क्षमता बची है और आपको कितने तक की रिटर्न की उम्मीद इस से करनी चाहिए।
Table of Contents [hide]
- 1 JP पॉवर करती क्या है ?
- 2 जयप्रकाश पॉवर के फाइनेंसियल रिपोर्ट्स
- 3 जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड के शेयरहोल्डर पैटर्न
- 4 जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड के पॉवर पॉइंट्स
- 5 जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड के लोअर पॉइंट्स
- 6 क्या मुझे जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड में निवेश करना चाहिए?
- 7 जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030 तक
- 8 निष्कर्ष
JP पॉवर करती क्या है ?
जयप्रकाश पावर थर्मल और हाइड्रोइलेक्ट्रिक बिजली प्लांट्स के जरिये से ऊर्जा उत्पादन में लगी हुई है। विष्णुप्रयाग हाइड्रो पावर प्लांट 400 मेगावाट जो उत्तराखंड में है। निग्री पावर प्लांट 1320 मेगावाट और बिना थर्मल पावर प्लांट 500 मेगावाट का है, जो मध्य प्रदेश में है। कंपनी मध्य प्रदेश में कोयला भी माइन करती है , जिससे इसमें 3.9 मिलियन टन कोयला पिछले साल निकाला है। कंपनी 2005 में शेयर मार्केट में लिस्ट हुई थी।
जयप्रकाश पॉवर के फाइनेंसियल रिपोर्ट्स
कम्पनी के क्वार्टरली रिपोर्ट अगर सितम्बर 2023 से देखे तो कम्पनी ने 108 करोड़ रु. का नेट प्रॉफिट कमाया था। जो तबसे हर क्वाटर बढ़ रही है, जो दिसंबर 2023 में 299 करोड़ रु. हुई, जो मार्च 2024 548 करोड़ रु. हुई और वही सबसे लेटेस्ट क्वार्टर जून 2024 में 588 करोड़ रु. कमाई है।
साल 2014 से लेकर 2021 तक इतने प्रॉफिट कभी पूरे साल में नहीं कमाए है, जो इशारा करती है कि कम्पनी पहले से काफी मजबूत हो गयी है।
जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड ने साल 2024 में अब तक का सबसे ज्यादा प्रॉफिट दिया है, जो 1022 करोड़ रु. है , जिसके जरिये इसके निवेशकों में उम्मीद की लहार दौड़ गयी है। कम्पनी का कम्पाउंडेड सालाना प्रॉफिट पिछले 3 सालों में 98 % से बढ़ गया है।
जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड के शेयरहोल्डर पैटर्न
कम्पनी में प्रमोटर्स के पास 24%, वही विदेशी निवेश 7.78%, घरेलु निवेश 18.29% तो रिटेल निवेशकों के पास सबसे ज्यादा 49.94% की हिस्सेदारी है।
Category | Percentage |
---|---|
Retail and Others | 49.94% |
Promoters | 24.00% |
Other Domestic Institutions | 18.29% |
Foreign Institutions | 7.78% |
जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड के पॉवर पॉइंट्स
- कम्पनी में विदेशी निवेश पिछले 3 तिमाही में बढ़ा है। जो पहले 4.65% था परन्तु अब 7.78% है।
- कम्पनी को नया कोयला खदान नीलामी में मिला है , जिससे इन्हे पावर उत्पादन के लिए बाहर से कोयला कम खरीदना पड़ेगा। जिससे इनके प्रॉफिट और बढ़ेंगे।
- साल 2024 में कम्पनी की आय 17% से बढ़ी जो 6778 करोड़ रु. है।
- कम्पनी पर अपने सेक्टर के सभी कम्पनीज के मुक़ाबले सबसे कम 4242 करोड़ रु.का क़र्ज़ है।
- EPS अच्छे है लगातार बढ़ रही है।
जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड के लोअर पॉइंट्स
- कम्पनी के प्रॉम्टर होल्डिंग बहुत ज्यादा कम है।
- कंपनी के ज्यादातर हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर के पास है, जो कि अच्छा संकेत नहीं दे रही है।
- कम्पनी डिविडेंड नहीं दे रही है।
क्या मुझे जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड में निवेश करना चाहिए?
फिलहाल जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड पर कर्ज के कारण कंपनी को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी के वर्तमान सिनारियो और मार्केट में इलेक्ट्रिसिटी व सीमेंट की बढ़ती मांग को देखते हुए कहा जा सकता है कि भविष्य में कंपनी के शेयर प्राइस काफी तेजी से बढ़ सकते हैं।
इसके अलावा कम्पनी के फंडामेंटल में तेज़ी से सकारात्मक बदलाव आ रहे है, जो इसे आने वाले समय में ऊपर ले जाने में मदद करेगा। ऐसे में आप जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड में निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं।
जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड शेयर प्राइस टारगेट 2025 से 2030 तक
जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड के वर्तमान फाइनेंसियल रिपोर्ट, प्रोमटेर्स होल्डिंग और डिमांड सप्लाई को ध्यान में रख कर इसके शेयर प्राइस नीचे दिए हुए है, जो आप अपने लिए भी सेट कर सकते है –
वर्ष | शेयर मूल्य लक्ष्य |
---|---|
2024 | ₹29 |
2025 | ₹38 |
2026 | ₹47 |
2027 | ₹66 |
2028 | ₹88 |
2029 | ₹110 |
2030 | ₹225 |
यह भी पढ़े : IREDA Share ने 241% का जबरदस्त रिटर्न दिया I 5,000 रु. से 5 लाख रु. बनेंगे
यह भी पढ़े : अडानी पावर अपने निवेशकों देगा बम्पर रिटर्न , Adani Power Share Price Target 2024 To 2030
निष्कर्ष
जयप्रकाश पॉवर लिमिटेड में कोइस शक की बात नहीं है कि इसके फंडामेंटल्स में अच्छे बदलाव हुए है , जिसकी वजह से कम्पनी को लॉन्ग टर्म में फायदा होगा। लेकिन इसके प्रोमेर्ट्स की होल्डिंग ज्यादा न होना इसे शक के घेरे में खड़ा भी करता है। तो अगर आप इसके जरोये पैसा बनाना चाहते है, तो इस से बहुत ज्यादा उम्मीद न रख कर 1-2 साल के लिए अपना रिटर्न बना कर निकल जाएये। अगर इसके जरिये आप 50% का रिटर्न भी कमा लेते है, तो बहुत अच्छा है।
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I