क्या स्विगी आईपीओ लेकर आ रही है?

एक छोटा सा स्टार्टअप जो 2014 में आता है और आज बन गया है बिलियन डॉलर्स की कंपनी I जो आज अपना IPO लेकर आ रहा है I तो क्या होने वाला है इसमें क्या है ये इन्वेस्टर्स के लिए मौक अहइ या धोखा आज के आर्टिकल में हम जानेंगे इन्ही सब बातो को कि क्या अच्छा है और क्या बुरा, क्या इसमें निवेश किया जा सकता है ?

तो स्विगी की शुरुवात हुई थी, फ़ूड डिलीवरी से लेकिन आज वो कई तरह के सर्विसेज देता है I जैसे रेस्टोरेंट बुकिंग, क्विक कॉमर्स, हाइपर लोकल शॉपिंग मॉल आदि I

स्विगी अपने IPO से 1.2 बिलियन डॉलर रेज करना चाहती है I लेकिन कंपनी पूरी तरह से लॉस में है I

स्विगी के नेगेटिव पॉइंट्स IPO को लेकर

  • स्विगी का लॉस 2024 में 1800 करोड़ का है I
  • कंपनी पूरी तरह से लॉस में है I

स्विगी के पॉजिटिव पॉइंट्स IPO को लेकर

  • उनकी इनकम 33% से बढ़ रही है I
  • स्विगी का लॉस 44% से कम हो रहा है I
  • इनके आर्डर वैल्यू 35,000 करोड़ का है I
  • स्विगी ने 76 करोड़ से ज्यादा का आर्डर डिलीवर किये है, पिछले 1 साल के अंदर I
  • कंपनी का ब्रांड बहुत अच्छा है, जिसकी वजह से मार्केट में इनकी पकड़ अच्छी है I

स्विगी ने ऐसा क्या किया ?

शुरुवात इन्होने सिंपल फ़ूड डिलीवरी से किया लेकिन उसमे पैसा नहीं बन रहा था, तो ये लेकर आये सब्सक्रिप्शन मॉडल जिसमे लोग फ्री डिलीवरी की वजह से स्विगी से खाना मँगाने लगे I इसके साथ ही ये लेकर आये Instamart जो आपके घर किरणे का सामान भी पंहुचा देता है I इसके साथ- साथ स्विगी Genie भी लाया जिसके जरिये आप कोई सामान यानी पार्सल माँगा या भेज सकते है I

इसके साथ कंपनी ने बड़ा अच्छा बिज़नेस मॉडल चेंज किया, जिसमे वो ad को अपने ऍप में प्लेस करके उसके जरिये भी पैसा कमा रही है I

स्विगी आपको स्मार्ट लिंक का ऑप्शन भी दे रही है, जिसमे आपको अपने रेस्टोरेंट के लिए अलग से वेबसाइट बनाने की जरूरत नहीं है I आप इनके ऍप पर अपने स्टोर का लिंक लेकर स्पेशल उसके लिए ad चला सकते है I

लेकिन यहाँ कम्पनी बड़ा अच्छा दाव खेल रही है ad चलाओ आप और ट्रैफिक इनके ऍप पर आप लाओगे बिना इनके एक्स्ट्रा खर्च के जिसका यूज़ ये अपनी सेल लिए भी करेंगे I अब ये बहुत अच्छा है दोनों का फायदा है I

सबसे लास्ट इन्होने अपने बड़े- बड़े प्लेयर्स के लिए स्विगी मिनी लांच किया है, जिसमे आप इनके प्लेटफार्म से 0 कमिसन से फी में वेबसाइट बना सकते है I क्योकि अब जब आपके पास वेबसाइट है अब आपको अपने आप को स्विगी पर लेजाने की जरूरत नहीं है I

आप खुद ad चलाओ खुद आर्डर दो क्यों देना 30-40% का कमिसन लेकिन यहाँ कंपनी फिर भी कमाएगी क्योकि आर्डर डिलीवरी के लिए आप स्विगी Genie यूज़ करेंगे जिसमे आप 40-50 रूपए में एक्स्ट्रा खर्च पर अपना खाना डिलीवर स्विगी से ही डिलीवर करवाएंगे I

क्या जोमैटो स्विगी से बड़ा है?

आज स्विगी लगभग 580+ शहरों में मौजूद है, जबकि ज़ोमैटो वर्तमान में 750+ से अधिक शहरों में मौजूद है।
चूंकि ज़ोमैटो की उपस्थिति अधिक शहरों में है, इसलिए ऐप भी स्विगी से अधिक डाउनलोड किया जाता है।
अधिक डाउनलोड के परिणामस्वरूप ज़ोमैटो के लिए मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता (एमएयू) आधार में वृद्धि हुई है।
23 मई को ज़ोमैटो के पास कुल 30 मिलियन MAU थे। स्विगी के पास 24 मिलियन थे।

लेकिन कम एमएयू होने के बावजूद, स्विगी के पास ज़ोमैटो की तुलना में अधिक बार लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ता आधार या मासिक लेनदेन करने वाले उपयोगकर्ता (एमटीयू) की संख्या अधिक है।
इसीलिए आप देख सकते हैं कि वित्त वर्ष 2023 में स्विगी का रेवेन्यू 8,265 करोड़ है जबकि ज़ोमैटो का रेवेन्यू 5506.90 करोड़ है।

इसके आधार पर आप मार्केट शेयर देखे तो जोमैटो का ज्यादा है लेकिन दूसरे नंबर आंकड़ों के मामले में कही स्विगी आगे है तो कही पीछे दोनों में बीएस 19 -20 का फर्क है I

क्या हम स्विगी के शेयर खरीद सकते हैं?

स्विगी का अभी शेयर आने वाला है, जिसके जरिये हम उसके शेयर मार्केट से खरीद सकते है I लेकिन वर्तमान समय में अभी इसके शेयर खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है I

क्या स्विगी में निवेश करना अच्छा है?

ये कहना बड़ा मुश्किल है कि स्विगी में निवेश अच्छा है या बुरा I इसको एक बात से समझो जब जोमैटो का IPO आया था, तो वो भी लॉस में था लेकिन लोगो ने उसमे निवेश किया IPO ठीक रहा लेकिन प्रॉफिट न होने की वजह से कम्पनी के शेयर टूटे भी पर आज कम्पनी प्रॉफिट देने लग गयी है I लगभग यही हाल स्विगी के साथ भी होने वाला है I

Swiggy IPO Launch Date

अभी स्विगी ने कोई निश्चित तारीक तय नहीं की है IPO की लेकिन ये पक्का है कि IPO साल 2024 में ही आने वाला है I पूरी उम्मीद है कि अगले 1 महीने में आ ही जायेगा I

स्विगी आईपीओ में कैसे निवेश करे ? (How to Invest in Swiggy IPO)

स्विगी IPO में निवेश करने के लिए आपके पास ट्रेडिंग और डीमैट खाता होना बहुत जरूरी है, तो अगर आपके पास ये नहीं तो आप जल्दी से सबसे पहले ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलिये, जो आप किसी भी ऑनलाइन ब्रोकर के जरिये खोल सकते है I आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके खाता खोल सकते है –

Swiggy IPO में निवेश करने के लिए आपके पास ट्रेडिंग और डीमैट खाता होना बहुत जरूरी है, तो अगर आपके पास ये नहीं तो आप जल्दी से सबसे पहले ट्रेडिंग और डीमैट खाता खोलिये, जो आप किसी भी ऑनलाइन ब्रोकर के जरिये खोल सकते है I आप नीचे के स्टेप्स को फॉलो करके खाता खोल सकते है –

  • UpstoxINDMoney, Angle One या किसी भी अपने पसंद के ब्रोकर के पास आप अपना खाता खोल सकते है
  • डीमैट खाता खोलने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड की जरूरत होती है I
  • एप्लीकेशन खोलने के बाद अपनी KYC पूरा कीजिये I

इस तरह से आप स्विगी का IPO में निवेश कर सकते है I

IPO कैसे खरीदे और बेचे जाते हैं?

निष्कर्ष

जब जोमैटो आया था तब लोगो ने काफी क्रिटी साइज किया था कि लॉस मेकिंग कम्पनी है I लेकिन आज वो प्रॉफिट में है तो उसके शेयर भी बढे है I स्विगी के जो नए – नए इन्नोवेशंस है वो आने वाले टाइम अच्छे से काम करने के चांस है, जिसके जरिये कंपनी अच्छा पैसा कमाएगी और प्रॉफिट में भी आ जाएगी I इनका मिनी और इंस्टमार्ट तेज़ी से बढ़ रहा है I लेकिन मेन बात है कि कम्पनी लॉस में है और वैल्यूएशन पता नहीं ठीक है या नहीं I

रिटेल इन्वेस्टर को कुक लेना देना नहीं है फाइनेंसियल से देखना स्विगी का आईपीओ ओवर सब्सक्राइब ही होगा और लोग इसमें आँख बंद करके पैसा डालेंगे I

बाकी आप बताओ स्विगी का आईपीओ कैसा है ?

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment