म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करे ? : हमने ये जरूर सुना है कि म्यूच्यूअल फंड्स बेस्ट है I लेकिन म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कैसे करना है, इसको लेकर कोई बात नहीं करता है I आज हम जानेगे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करते समय किन- किन बातों को ध्यान में रखते हए निवेश कैसे करना है ? अगर आपको सही तरीका नहीं पता है कि कैसे निवेश करना है, तो आपको मात्र 1% के गैप से 2 लाख का नुक़सान हो सकता है I इसमें ये भी जानेंगे कि आप किन- किन माध्यमों से म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट कर सकते है I
Table of Contents
- 1 म्यूच्यूअल फण्ड है क्या?
- 2 आपको क्यों म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहिए ?
- 3 म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे निवेश करे ?
- 4 म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करे क्या- क्या है तरीका ?
- 5 म्यूच्यूअल फण्ड खाता ऑनलाइन कैसे खोले ?
- 6 म्यूच्यूअल फण्ड में कितना निवेश करे ?
- 7 आखिर किस बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करे ?
- 8 FAQ
म्यूच्यूअल फण्ड है क्या?
म्यूच्यूअल फण्ड और कुछ नहीं बस कुछ लोगो का समूह है, जो अपना पैसा किसी शेयर मार्किट के एक्सपर्ट (फण्ड मैनेजर) को देता है कि वो उनके जगह पर अच्छे से रिसर्च करके बाजार में निवेश करे और उनके निवेश कर उन्हें रिटर्न कमा कर दे I कमाए गए रिटर्न में से कुछ हिस्सा एक्सपर्ट यानी फण्ड मैनेजर फ़ीस के तौर पर ले लेता है I
उदहारण – अगर आपकी लगायी कैपिटल पर 15% का रिटर्न बनता है, तो उसने से 2% फण्ड मैनेजर अपनी फीस के तौर पर ले लेगा और आपको 13% दे देगा I
आपको क्यों म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करना चाहिए ?
- आपको एक एक्सपर्ट मिल जाता है,जो अपने फिल्ड में अच्छा होता है और आपकी जगह पर रिसर्च करता है, मार्केट पर नज़र रखता है I
- आपको सुचारु रूप से इस्पे नज़र नहीं रखना पड़ता है, जिस से आप अपना समय किसी और काम पे भी लगा सकते है I
- म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से आपको डायवर्सिफिकेशन का फायदा मिलता है. क्योकि फण्ड ,मैनेजर किसी एक शेयर में आपका पूरा पैसा नहीं लगता है वो अलग- अलग कमपनी में लगाता है I
- इसमें निवेशकों को लिक्विड की सुविधा मिल जाती है, यानी जब चाहे आप अपना पैसा निकाल सकते है I
- कई म्यूच्यूअल फंड्स ऐसे होते है, जीने निवेश करने पर आपको टैक्स में छूट भी मिलती है I
म्यूच्यूअल फण्ड में कैसे निवेश करे ?
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने से पहले आपको सबसे चुनना होगा की आप किस टाइप की फण्ड में निवेश करना चाहते है I इसके कुछ बाते ध्यान में रखने लायक है –
- फण्ड का एक्सपेंस रेश्यो कम से कम होना चाहिए I
उदहारण – मान लीजिये लीजिये आपने हर महीने 1000 रूपए म्यूच्यूअल फण्ड में 20 साल के लिए निवेश किया जिसमे आपको 15% का रिटर्न मिलता है, तो आपको टोटल 15.16 लाख मिलेंगे वही अगर आपका एक्सपेंस राशन 1% से बढ़ जाए और आपका रिटर्न 14% हो जाए तो आपको अब 13.16 लाख ही मिलेंगे यानी 1% गैप से आपका रिटर्न 2 लाख से कम हो जायेगा I
- रेगुलर फण्ड में कम से कम निवेश करना चाहिए, क्योकि उनमे एक्सपेंस रेश्यो ज्यादा होता है I
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कैसे करे क्या- क्या है तरीका ?
म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करने का ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीके है –
ऑफलाइन – आप पाने आस पास किसी म्यूच्यूअल फण्ड डिस्ट्रीब्यूटर के पास जाकर अपना म्यूच्यूअल फण्ड अकाउंट खुलवा कर उसके जरिये निवेशकर सकते है I
ऑनलाइन – इस प्रक्रिया में आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है, आपके पास स्मार्ट फ़ोन है I उसमे आप प्ले स्टोर ढेरो ऐप्स है, जिसके जरिये अपना म्यूच्यूअल फण्ड आकउंट घर बैठे खोल सकते है I जैसे – Groww, Angle One, Upstox आदि
वैसे म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश का सबसे आसान तरीका आज के समयमे ऑनलाइन ही है, आप उसके जरिये निवेश करे आपके लिए ठीक रहेगा I
म्यूच्यूअल फण्ड खाता ऑनलाइन कैसे खोले ?
- एप्प डाउनलोड कीजिये
- अपना मोबाइल नंबर, जीमेल से sing-up कीजिये
- अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड डाल कर अपनी KYC कीजिए
- अपनी फोटो क्लिक कीजिये और आपका अकाउंट खुल जायेगा
- अपना बैंक अकाउंट ऐड करे
- जिस फण्ड में निवेश करना है उसे सेलेक्ट करे
- इन्वेस्टमेंट मोड लम सम या सिप का चुनाव करे
- यदि आपने सिप चुना है तो हर महीने अपने आप आपके बैंक खाते से सीप की निर्धारित राशि काट जाए उसका तारिक चुन ले I
- अब आप अपनी इन्वेस्टमेंट को ट्रैक कर सकते है I
म्यूच्यूअल फण्ड में कितना निवेश करे ?
यदि आपकी उम्र 20 है, तो आपके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियाँ सायद कम हो ऐसे में आपको ज्यादा से ज्यादा इसमें निवेश करना चाहिए I लेकिन आप कम से कम 500 रूपए हर महीने जरूर निवेश करे अधिकतम की कोई सीमा नहीं है I
आप अपने इनकम के हिसाब से हर महीने कितना निवेश करना है, वो तय करे हो सकता है I यदि आप ज्यादा कर सकते है तो ज्यादा करे यदि कम तो कम से कम 500 रूपए करे I
आखिर किस बेस्ट म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करे ?
देखिये अगर आपको कुछ नहीं पता यानी अगर आप एक नो नथिंग इन्वेस्टर है, तो ऐसे में आपको ज्यादा रिसर्च करने की कोई जरूरत नहीं है I आप आँख बंद करके भारत देश की अर्थवयवस्था यानी इंडेक्स डायरेक्ट फण्ड में निवेश कीजिये I
आखिर क्यों ही करे इंडेक्स फण्ड में निवेश डिटेल में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े – इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?
FAQ
पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें?
ग्रो ऐप्प या किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिये I
म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन निवेश कैसे करें?
किसी भी ऑनलाइन एप्लीकेशन जैसे- Groww, Upstox, Zerodha
Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I