इन्वेस्टमेंट क्या होता हैं:- इन्वेस्टमेंट का मतलब होता है, हम अपने पैसो को ऐसे जगह पर लगाए जिस से भविष्य में अपने लगाए पैसो से ज्यादा पैसा मिल सके I जो अधिक पैसा हमें मिलेगा वो हमारा लाभ (Profit) हुआ I
इसे एक उदहारण से समझते है मान लीजिये आपने 1 लाख रुपये किसी स्टॉक या बैंक में एफडी में लगाए, तो इसे इन्वेस्टमेंट कहा जायेगा और 1 या 2 वर्ष बाद भविष्य में आपके निवेश किये पैसो का मूल्य बढ़ जाता है और आपको मिले 1 लाख 20 हज़ार रूपए I तो उस एक्स्ट्रा 20 हज़ार को लाभ (Profit) कहा जायेगा I
लोग निवेश (इन्वेस्टमेंट ) क्यों करते है या निवेश जरूरी क्यों है ?
हम सभी लोग 12 -15 साल लगाकर स्कूल,कॉलेज आदि में अपनी पढाई करते है, ताकि आने वाला भविष्य अच्छा हो सके, ठीक उसी प्रकार निवेश (इन्वेस्टमेंट) किया जाता है ताकि आने वाला भविष्य अच्छा हो सके जैसे- अपने लिए घर बनाना,अच्छी शिक्षा, बच्चो की शादी, रिटायरमेंट आदि जिसमे एक साथ ज्यादा खर्च आता है I
इन भविष्य के खर्चो को पूरा करने के लिए हम निवेश आज से ही शुरू कर देते है, क्योकि हम से ज्यादातर लोगो की आय कम होती है जिस से एक साथ बढ़ा ख़र्च कर पाना हमारे लिए बड़ा मुश्किल होता है,जिसे फिर हम क़र्ज़ लेकर पूरा करते है ,किन्तु निवेश ही एकमात्र साधन से जिसके जरिये हम इन बड़ी ज़िम्मेदारिओ को पूरा कर सकते है और ज़िंदगी में अपने वित्तीय गोल्स को प्राप्त कर सकते है I
निवेश के उद्देश्य व महत्व –
- अपने धन को बिना अतिरिक्त काम किये बढ़ाने के लिए I
- भविष्य में अपने वित्तीय गोल्स (फाइनेंसियल गोल्स ) को प्राप्त करने के लिए जैसे – घर बनाना, शादी करना,विदेश यात्रा, गाडी लेना या रिटायरमेंट लेना I
- अपने वेल्थ को बढ़ाने के लिए जिस से आप अपनी अपनी मनपसंद जीवन जी सके I
- टैक्स में छूट प्राप्त करने के लये भी निवेश किया जाता है I
- मुद्रास्फीति (महंगाई) से स्वयं की रक्षा करना I
इन्वेस्टमेंट करने से पहले किन बातों का ध्यान रखें-
– वित्तीय लक्ष्य (फाइनेंसियल गोल्स ) – निवेश करते समय आपको यह पहले ही सुनिश्चित करना चाहिए की आपको कितने समय बाद इन पैसो जरूरत पड़ेगी भविष्य में आप किस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए करना चाहते है I
-विवेकपूर्वक रिसर्च करें- निवेश करने से पहले, आपको विवेकपूर्वक रिसर्च करना चाहिए। विभिन्न निवेश साधनों, जैसे कि स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, निवेशीय बैंक आदि के बारे में जानकारी जुटाएं और उनके लाभ और जोखिमों को समझें।
-निवेश के लिए बजट बनाएं- निवेश करने से पहले, आपको अपने निवेश के लिए एक वित्तीय बजट बनाना चाहिए। इस बजट में आपको निवेश के लिए उपलब्ध धनराशि और निवेश के लिए समय सीमा निर्धारित करनी चाहिए।
– लालच से बचें – हाई रिटर्न के चक्कर में किसी भी ऐसा वैसा फण्ड या स्कीम में इन्वेस्टमेंट से दूर रहे, क्योकि इससे आपके पैसे डूब भी सकते हैं I
– उधार से इन्वेस्टमेंट- कभी भी पैसे उधर लेकर इन्वेस्टमेंट न करे, ये आपके लिए जोख़िम भरा हो सकता है I
इन्वेस्टमेंट कितने प्रकार का होता है (Types of Investment in Hindi)
निवेश (इन्वेस्टमेंट) मुख्य 2 भागो में बांटा जा सकता है –
1. जोखिम के आधार पर
- कम जोख़िम वाले निवेश जिसमें रिटर्न कम होता हैI जैसे- FD, नेशनल पेंशन स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट,आरडी, गोल्ड आदि
- मध्यम जोख़िम वाले निवेश जिसमे रिटर्न नार्मल होता हैंI जैसे-म्यूच्यूअल फंड्स,बॉन्ड्स, डिविडेंड पेइंग स्टॉक्स, डेब्ट फंड्स आदि
- अधिक जोखिम वाले निवेश जिसमे रिटर्न हाई होता हैI जैसे- स्टॉक मार्केट , म्यूच्यूअल फंड्स, रियल एस्टेट आदि
2. समय के आधार पर
- अल्पकाल के निवेश जिसमे हम इन्वेस्टमेंट 0 -1 वर्ष तक के लिए निवेश करते हैं I
- मध्यकाल के निवेश जिसमे हम इन्वेस्टमेंट 1 – 5 वर्ष तक के लिए करते है I
- दीर्घकाल के निवेश के जिसमे हम इन्वेस्टमेंट करते हैं, 5- वर्षो से अधिक के लिए करते हैं I
अगर आप स्टॉक मार्केट, म्यूच्यूअल फण्ड और सोवेरीगन गोल्ड में निवेश करना चाहते है तो आपको डीमैट अकाउंट जरूरत होती है, आप Upstox, Angle One, Groww या किसी भी ब्रोकर के पास अकाउंट खोल सकते हैI मैं स्वयं इन तीनो का प्रयोग करता हूँ I
ये बैंक आपको 9.5 % का दे रही है ब्याज आपके FD पर पूरा पढ़े
निष्कर्ष
आज के समय इन्वेस्टमेंट के बारे अच्छे से जान ना बहुत जरूरी हो गया हैं,भारत में लोग अब बड़ी संख्या में निवेश करने के लगे है, आपको निवेश (इन्वेस्टमेंट) क्या होता है इसके बारे में इस आर्टिकल ने अच्छे से जानकारी दी गई है I अगर आपको कोई भी सहायता इस से सम्बंधित चाहिए आप कमेंट कर सकते है I
FAQ
इन्वेस्टमेंट क्या है सिंपल वर्ड्स में ?
पैसे से पैसा बनाना ही इन्वेस्टमेंट है I
क्या इन्वेस्टमेंट एक संपत्ति है?
हाँ, यह एक संपत्ति है I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I