Rattan India Power : 1 महीने में पैसे डबल

Rattan India Power भारत की सबसे बड़ी निजी कंपनियों में से एक है, जो बिजली बनाती है I ये भारत की जनसँख्या जैसे जैसे बढ़ रही है , उस से बिजली की मांग भी बढ़ रही उसी को पूरा कने में लगी है I जिस से इसने अपने निवेशकों को पिछले एक साल में 226% का रिटर्न बना कर दिया है I यानी अगर आपने इसमें 10,000 रूपए लगाए होते तो 1 साल बाद वो 22,600 रूपए हो जाते I ये कंपनी पूरी तरह से भविष्य को ध्यान में रख कर काम कर रही है, यानी अभी भी इसमें रिटर्न देने की अपार क्षमता है , जो आपके निवेश पर एक अच्छा और मोटा मुनाफा कमा के दे सकती है I

Rattan India Power कंपनी का काम क्या है ?

RattanIndia Power Limited भारत की सबसे बड़ी निजी पावर जनरेशन कंपनियों में से एक है, जो महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक में 2,700 MW के थर्मल पावर प्लांट्स (प्रत्येक स्थान पर 1,350 MW) के साथ स्थापित है। कंपनी ने इसमें 18,615 करोड़ रुपये (US $2.5 बिलियन) का निवेश किया है। ये पावर प्लांट्स 2,400 एकड़ के क्षेत्र में फैले हुए हैं। कंपनी में Goldman Sachs और VardePartners, USA जैसे प्रमुख फंड निवेशक हैं। समूह ने विश्वस्तरीय पावर जनरेशन परिसंपत्तियाँ बनाई हैं, जिसमें बेहतरीन टेक्नोलॉजी और तकनीक का उपयोग करते हुए बेहतर ध्यान दिया गया है।

Rattan India Power क्यों निवेश से अच्छा रिटर्न मिलेगा ?

आने वाले अगले पांच वर्षों में भारत की बिजली की मांग 6%-8 % की CAGR से बढ़ने का अनुमान है। यह ग्रोथ Economic Expansion, शहरीकरण और बढ़ती प्रति व्यक्ति आय का नतीजा है। ऐसे में भारत की बिजली की बढ़ती मांग रतन इंडिया जैसी बिजली उत्पादन कंपनियों के लिए अवसर पैदा कर रही है।

कंपनी के राज्य सरकार और कई अन्य बिज़नेस ग्राहकों के साथ भी कई बड़े बड़े कॉन्ट्रैक्ट हैं, जिनकी मदद से कंपनी अपने कारोबार में मजबूत पकड़ बनाती दिख रही है। अगर हम फ्युचर में कंपनी की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो हम रतन इंडिया पावर के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। अगर आप साल दर साल इनके सेल्स देखे तो बढ़ ही रही है I कंपनी वाले आने वाले वर्षों में 2-3 गीगावाट उत्पादन का लक्ष्य बना रहे हैं। कंपनी के पास तीन चालू सौर संयंत्र हैं जिनकी कुल स्थापित क्षमता 6 मेगावाट है।

RattanIndia Power Ltd. की मजबूत बाते

  • कंपनी के पिछले 1 साल के रिटर्न 226 % है।
  • कंपनी का जो कामकाज है वह भविष्य पर आधारित है, धीरे-धीरे बढ़ रहा है ।
  • साथ में कंपनी ने पिछले तीन साल में रेवेन्यू ग्रोथ 24 % का दर्ज किया है।
  • कम्पनी में प्रमोटर होल्डिंग 45% से ज्यादा है, जो दर्शाता है की कंपनी के प्रमोटर्स को कंपनी पर भरोशा है I
  • कंपनी अपने लॉस को तेज़ी से घटा रही है, जो जल्द ही इसे प्लस प्रॉफिट वाली कंपनी बना देगी I

RattanIndia Power Ltd. की कमज़ोर बातें

  • कंपनी की सेल्स ग्रोथ -0.87% है, जो नेगेटिव में है इसे कवर करने में कंपनी को काफी टाइम लग सकता है ।
  • पिछले 3 साल में प्रॉफिट ग्रोथ – 44% का दर्ज किया है, जो बिज़नेस को ज्यादा लम्बा समय लगा देता है निवेशकों के पैसे कमाने देने में ।
  • कंपनी के ऊपर वर्तमान में 3,860.56 करोड़ क़र्ज़ है, जो की रेश्यो में देखे तो 0.82 का है।
  • ऐसे बिज़नेस हैवी इन्वेस्टमेंट वाले होते है, इसलिए इसमें क़र्ज़ हमेशा ही ज्यादा रहेगा I

Rattan Power Share Price Target 2024, 2025,2026,2027,2028

टारगेट प्राइस टेबल

अंत वर्षटारगेट प्राइस (रुपये)
202420
202525
202636
202752
202876

ये भी पढ़े : 100 रूपये से कम वाले ये 3 EV Vehicle stock करा सकते हैं भविष्य में बम्पर कमाई

ये भी पढ़े : Railway sector के इस कंपनी के शेयर में 30 दिनो मे ही 42% उछाल

निष्कर्ष

कंपनी को अच्छे से देखकर विश्लेषण करने के बाद ये कहा जा सकता है कि ये एक ऑप्टिमिस्टिक निवेश वाली कंपनी तो है लेकिन ज्यादा मात्रा में धन को निवेश इसमें नहीं किया जा सकता है I क्योकि कंपनी पर क़र्ज़ ज्यादा है और न कंपनी प्रॉफिट बना रही है I अगर इसके शेयर रिटर्न दे रही तो उसका सिर्फ यही कारन है कि निवेशक इसे उम्मीद भरी नज़रो से देख के निवेश कर रहा है, कि अगर डिमांड सप्लाई में ये आगे निकल गयी तो उसके निवेश पर उसे अच्छा रिटर्न मि; जायेगा I इसमें आप अपना बहुत ज्यादा पैसा निवेश न करे एक नार्मल अमाउंट इसमें निवेश करके पैसा बनाया जा सकता है या फिर अधिक समय तक अपने निवेश पर आपको इंतज़ार करना पद सकता है I

FAQ

2025 में रतन पावर का प्राइस टारगेट क्या है?

रतन पावर शेयर मूल्य लक्ष्य 2025 रुपये 23.20 से 30.50 तक

क्या रतनइंडिया पावर लॉन्ग टर्म के लिए अच्छी खरीदारी है?

नहीं लेकिन इसमें मीडियम टर्म के लिए निवेश किया जा सकता है I

क्या मैं रतन पावर शेयर खरीद सकता हूं?

हाँ

रतनइंडिया पावर एक सरकारी कंपनी है?

नहीं

डिस्क्लेमर – यह सभी स्टॉक्स बस आपकी जानकारी हेतु बताये गए हैं ये कोई निवेश सलाह नहीं हैं। कोई भी निवेश करने से पहले अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लें या स्वयं अच्छी तरह से रिसर्च करें।

Spread the love

Leave a Comment