भारत में शेयर बाजार की लोकप्रियता बढ़ते जा रही है, लोग जागरूक होते जा रहे है शेयर बाजार से पैसा कमाने के लिए लेकिन सेबी के अकॉर्डिंग 90 % लोग शेयर बाजार में पैसा डूबा रहे है I पर क्यों ?
तो ज्यादातर लोग इसमें जुए की भावना लेकर आ रहे है या एक ट्रेडर की तरह कि कम में खरीदो और ज्यादा में बेचो और वो लोग इस चक्कर में सोचते है कि एक काम करता हूँ, सबसे सस्ता शेयर की लिस्ट देख लेता हूँ I सही कहा न ?
आप भी यही सर्च मार कर यहाँ तक पहुंचे हो I लेकिन आपको मैं साफ़ शब्दों में कहना चाहूंगा अगर आप शेयर सिर्फ ये सोच कर खरीदना चाहते हो कि सस्ता है ले लेता हूँ और कोई दूसरे फैक्टर्स नहीं देख रहे I तो मेरे दोस्त आप अपनी मर्ज़ी से सबसे सस्ते शेयर के चक्कर में अपने पैसो को आग में डाल रहे हो I
नए निवेशक बाजार में आते है और सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट ढूंढ़ने लगते है, इसका एक कारण ये भी है कि निवेश के पैसे कम होते वो सोचते है कम पैसे में ज्यादा आ शेयर जायेगा I
Table of Contents
सबसे सस्ते शेयर क्या होते है?
ऐसे स्टॉक्स जिसकी शेयर प्राइस की कीमत और मार्केट कैप बहुत छोटा होता है उसे ही हम शेयर बाजार में सबसे सस्ते शेयर की लिस्ट में रखते है.
शेयर बाजार में बहुत से ऐसे स्टॉक्स है जिनकी प्राइस बहुत ही कम है और उन्ही सस्ते शेयर्स को ही Penny Stocks भी कहा जाता है I
क्या हमें सस्ते स्टॉक में निवेश करना चाहिए ?
अगर आप किसी स्टॉक में सिर्फ उसके शेयर प्राइस जो कि सस्ता है इस आधार पर खरीद रहे है तो ये अपनी मेहनत से कमाए पैसे को बर्बाद करने जैसा है अगर आप मेरे से पूछोगे की इसमें निवेश करना ठीक है तो मेरे अनुसार आपको ऐसा नहीं करना चाहिए I अब सवाल ये आता है कि
तो कहाँ निवेश करे ?
तो देखो एक बात याद रखो शेयर बाजार भी ऐसी जगह है जहाँ बिना समय लगाए आप वहाँ से पैसा नहीं कमा सकते I आपको खुद ये सोचो कि क्या आपको डिग्री 1 साल में मिल सकती है नहीं न ?
ठीक उसी तरह शेयर बाजार से पैसा बनाने में समय लगता है, तो आपको अच्छे शेयर खरीदने चाहिए न की सस्ते शेयर को और अगर आप शेयर के लिए रिसर्च नहीं कर सकते I तो आपके लिए सबसे आसान तरीका है इंडेक्स फण्ड जो आपको हर साल लॉन्ग टर्म निवेश करने पर 12-15% रिटर्न आराम से दे देगा I
आप ये दोनों पोस्ट पढ़िए पोस्ट पढ़िए और समझिये कैसे काम करता है इंडेक्स फण्ड मार्केट तब जाकर निवेश कीजिये-
कैसे, कहाँ और कब करें शेयर बाजार में निवेश? 100 % रिटर्न पक्का है!
इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?
अगर आपको शेयर मार्केट अच्छे से समझ आता है और आप इंडेक्स फण्ड की जगह शेयर्स में ही निवेश करना चाहते है, तो मैं आपको लिस्ट दे रहा हूँ कुछ शेयर्स की जो थोड़े सस्ते है पर ये फंडामेंटली स्ट्रांग भी है, आपके पैसे डूबेंगे नहीं और आपको रिटर्न भी बना कर देंगे –
स्टॉक का नाम | Share Price | 52 Week High | 52 Week Low | 1 Month Return | 1 Year Return |
---|---|---|---|---|---|
IRFC | 142 | 192.80 | 25.50 | 6% | 458% |
NHPC | 89.70 | 115.85 | 38.75 | -1.2% | 50.26% |
Indian Oil | 167.75 | 196.80 | 76.65 | -2% | 118% |
TATA Steel | 155.85 | 159.15 | 101.65 | 8.47% | 52% |
RVNL | 252.90 | 345.50 | 65.20 | -6% | 283% |
निष्कर्ष
ये आपको ऐसे शेयर देने के लिए है,जो आपको न सिर्फ सस्ते बल्कि सस्ते और अच्छे शेयर मिल सके I आपको इस बहुत ज्यादा सस्ते शेयर्स के पिछने नहीं भागना चाहिए आपको समझना होगा 100 का 100 % 100 रूपए होगा और 2000 का 10% 200 होगा I इसलिए आपको सस्ते नहीं बल्कि अच्छे और मजबूत शेयर खरीदने पे ध्यान देना चाहिए I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I
Good
बहुत खूब!