शेयर मार्केट कैसे सीखे : भारत में आधुनिक समय में नए जनरेशन के लोग शेयर बाजार में निवेश करना चाहते है I लेकिन सभी का एक ही सवाल है आखिर कैसे सीखे शेयर मार्केट और निवेश करके पैसा कामना शुरू करे ? आज इस ब्लॉग में मैं अपने 5+ सालो का अनुभव साँझा करने वाला हूँ I कैसे मैंने सीखा और सीखता आ रहा हूँ, जिसकी बदोलत अब तक 1 लाख रूपए कमा भी लिए है I
आपने ये सर्च किया है या आपके सामने इस प्रश्न के उत्तर कि शेयर मार्केट कैसे सीखे ? आया है और आप इस आर्टिकल पर आये तो मुबारक हो आप शेयर मार्केट के पहले पड़ाव पर आ गए है I क्योकि अधिकतर लोग बस शेयर बाजार को पैसे की खान समझ कर बिना सीखे उसमे कूद जाते है और अपना नुकसान करवा कर उसे ज़िंदगी भर गाली देते है I
Table of Contents
- 1 आखिर क्यों जरूरी है शेयर बाजार में निवेश से पहले इसे सीखना ?
- 2 शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?
- 3 शेयर मार्केट कैसे सीखे Course II मैं फ्री में शेयर बाजार कैसे सीख सकता हूं?
- 4 शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखे ?
- 5 शेयर बाजार सीखने के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है ?
- 6 शेयर बाजार शेयर खरीदने से पहले से क्या करना चाहिए ? या शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
- 7 शुरुआती लोगों के लिए कौन सा शेयर बाजार सबसे अच्छा है? या शेयर खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए ?
- 8 भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है ?
- 9 शेयर बाजार में कब पैसा लगाना चाहिए ?
- 10 सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा होता है ?
- 11 शुरुआती लोगो के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है ?
- 12 मोबाइल से शेयर कैसे ख़रीदे ?
- 13 मेरा अनुभव
आखिर क्यों जरूरी है शेयर बाजार में निवेश से पहले इसे सीखना ?
SEBI के अनुसार 90%-95% तक भारतीय रिटेल इन्वेस्टर या ट्रेडर्स लॉस में है I जो की बहुत बड़ा नंबर है, जिसका मतलब है हर 100 में से 95 लोग नुक़सान में है I जिसका सबसे बड़ा कारण उनका लालच और उनकी न सीखने की मानसिकता है I इसलिए शेयर मार्केट सीखना जरूरी है I वरना आप भी उन 90%-95% लोगो का हिस्सा बन कर रह जायेंगे I
यदि आप इसे सीख लेते है, तो 1,000 रूपए जैसी थोड़ी राशि से करोडो बना सकते है I ये इसको सीखने का फल समझ लीजिये I
शेयर मार्केट सीखने के लिए क्या करना पड़ता है?
तो अब आपके मन में ये जरूर आएगा कि शेयर बाजार सीखे कैसे में सबसे पहले करना क्या पड़ता है I शेयर बाजार एक स्किल है और एक डिस्प्लीन वाला गेम है, जिसमे आपको बस डिस्प्लीन और अपने सीखने की भूख को ज़िंदा रखना पड़ता है I बस इतना मात्र करने से आप शेयर मार्केट सीखने लगेंगे I शेयर मार्केट कैसे सीखे के सफर में आएगा I
सबसे जरूरी बात शेयर बाजार कोई ऐसी जगह नहीं जसमे आप किसी के टिप पर आकर शेयर खरीद ले कि ये वाला ऊपर जायेगा या ये वाला नीचे I बल्कि आपको ये सीखना पड़ेगा कि कैसे ये ऊपर नीचे आता या जाता है I
शेयर मार्केट कैसे सीखे Course II मैं फ्री में शेयर बाजार कैसे सीख सकता हूं?
तो क्या इसके लिए मुझे कोई कोर्स लेना पड़ेगा ? तो जवाब है हाँ लेकिन घबराइए मत आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा देकर कोर्स लेने की जरूरत नहीं है I मैं आपको वो कोर्स सुझाव में दे रहा हूँ, जिसे कर मैंने शुरुआत में शेयर बाजार के बेसिक्स से एडवांस तक एक – एक चीज़ को सीखा I ये कोर्स वरुण मल्होत्रा का FLAP 4 घंटे का कोर्स है, जिसके लिए आपको 1 भी रुपया देने की जरूरत नहीं है I इनके पैसे वाले कोर्स भी है पर उस पर ध्यान नहीं देकर बीएस ये फ्री वाला कोर्स कीजियेगा I शेयर मार्केट कैसे सीखे के आपके सवाल का 90 % जवाब तो ये फ्री कोर्स ही है I
शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखे ?
पहला कदम तो आपने तभी रख दिया था जब आपने गूगल में ये सर्च किया कि शेयर मार्केट कैसे सीखे या इस आर्टिकल पर क्लिक किया I क्योकि शेयर मार्केट में पहला कदम सीखना ही है I लेकिन इसको डीप में जानने के लिए कि कैसे अपना पहला कदम शेयर बाजार में रखे आप नीचे इस आर्टिकल पढ़ सकते है I
इसे पढ़े पहले कदम के लिए – शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखें स्टॉक मार्केट में एंट्री कैसे करे
शेयर बाजार सीखने के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है ?
जैसा कि मैंने बताया कि शेयर बाजार एक स्किल और डिस्प्लीन का खेल है और बाजार के इस चीज़ को किताबो को पढ़ कर डेवलप किया जा सकता है I जिसके लिए मैं आपको कुछ किताबो को सुझाव दूंगा कि आप उन्हें पढ़े जिन्हे पढ़ कर मैंने शुरुवात किया था I शेयर मार्केट कैसे सीखे के लिए सबसे अच्छी किताब इस आर्टिकल को पढ़े – शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट बुक कौन सी है?
शेयर बाजार शेयर खरीदने से पहले से क्या करना चाहिए ? या शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
ये बड़ा ही दिलचस्प सवाल है, क्योकि किसी शेयर को खरीदने के लिए क्या करना चाहिए I ये हर एक छोटे बड़े शेयर बाजार में निवेश करने वाले का होता है I सच बताऊ तो इसका बड़ा साधारण जवाब है, इसको सीख लीजिये क्योकि जब आप सीख लेंगे तो आपको खुद पता होगा कि शेयर खरीदने से पहले क्या करना चाहिए I जो शेयर मार्केट कैसे सीखे और उसके जरिये पैसा कैसे कमाए के आपके सवाल का उत्तर दे देता है I
कुछ यूट्यूब चैनल है, जिन्हे देख कर मैंने सीखा है I जो आपके लिए भी बहुत लाभकारी होंगे तो आप इन्हे भी देख सकते है – शेयर मार्केट सीखने के लिए बेस्ट यूट्यूब चैनल ?
शुरुआती लोगों के लिए कौन सा शेयर बाजार सबसे अच्छा है? या शेयर खरीदते समय क्या ध्यान देना चाहिए ?
शुरुआती लोगों के लिए तरह के लोगो के लिए ऐसे शेयर ही अच्छे होते है, जिनका बिज़नेस ऐसा हो जिसकी डिमांड या सर्विस कभी ख़तम नहीं होगी और उनके पास एक एडवांटेज हो जिस से उनके बिज़नेस में कोई कॉम्पिटिटर भी आ न पाए I ऐसे शेयर सबसे बेहतर होते है क्योकि ये फिर लगातार अपना और अपने निवेशकों का फायदा बढ़ाते जाते है I
लेकिन सवाल आता है आप कैसे चुने की वो कौन शेयर है, तो उसके लिए इस आर्टिकल को पढ़ लीजिए आप एक्सपर्ट हो जायँगे – एक अच्छे शेयर की पहचान कैसे करें?
भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है ?
भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न केवल वो शेयर दे सकते है, जिसका बिज़नेस सबसे अच्छा हो और वो एक बड़ी कंपनी बन चुकी हो या पहले से ही हो I जैसे – रिलाइंस ,अडानी , टाटा हिंदुस्तान युनीलवर, SBI, HDFC बैंक आदि I लेकिन अच्छे से कारण के साथ कि कौन सा शेयर कैसे भविष्य में बढ़ेगा जानने के लिए आपको ये आर्टिकल बहुत मदद करेगा – भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024, 2025, 2030
शेयर बाजार में कब पैसा लगाना चाहिए ?
शेयर बाजार में जो भी निवेश करता है, उसके दिमाग में एक बात जरूर आती है| क्या आज मार्केट महंगी है या सस्ती ? क्या मुझे आज मार्किट में निवेश कर देना चाहिए या सही समय का इंतज़ार करना चाहिए | मुझे किस फण्ड या शेयर में निवेश करना चाहिए | आखिर मुझे कब निवेश करना चाहिए I तो आपके इस सवाल का जवाब मेरे इस आर्टिकल में छुपा है – कैसे, कहाँ और कब करें शेयर बाजार में निवेश? 100 % रिटर्न पक्का है!
सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा होता है ?
सुरक्षित शेयर तो कोई नहीं होता आखिर में शेयर अपने आप में कुछ नहीं एक बिज़नेस का हिस्सा होता है और बिज़नेस हमेशा जोखिमों से घिरे होते है I परन्तु ऐसे शेयर जिनका मार्केट साइज बहुत बड़ा होता है, ऐसे शेयर्स को 98% तक सुरक्षित मना जाता है I क्योकि इनको कोई भी बंद नहीं होने देता है Iयहाँ तक की सरकार भी इसे बचाने में पूरी जांलगा देती है I
कुछ ऐसे शेयर्स जो सुरक्षित है उसे मैंने अपने आप से स्टडी करके रखा है, जिसे आप भी पढ़ सकते है और चुन सकते है – सबसे सुरक्षित शेयर कौन सा है? – कौन सी कंपनी के शेयर सबसे सुरक्षित हैं
शुरुआती लोगो के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है ?
ट्रेडिंग एक ऐसी शेयर मार्केट का सवरूप है जिसमे 95% से ज्यादा लोग सिर्फ लॉस में है I मैं न खुद फ्यूचर ऑप्शन में ट्रेडिंग करता हूँ न ही मैं किसी को सलाह देता हूँ I क्योकि ये मुझे नहीं आता और मैं न ही जल्दी पैसा बनाने वाली स्कीम में विश्वास रखता हूँ I लेकिन ट्रेडिंग का एक फॉर्मेट जिसे स्विंग ट्रेडिंग कहते है, इसको सीखकर आप इसके जरिये महीने में 1-2 बार 5% – 10% का प्रॉफिट बना सकते है I याद रहे सीखने के बाद तो इसको सीखने आर्टिकल को पढ़ सकते है और उसमे लगी वीडियो को देखकर भी सीख सकते है – ट्रेडिंग कैसे सीखे ? 5 हज़ार से 10 हज़ार महीना कमाए आराम से
मोबाइल से शेयर कैसे ख़रीदे ?
मोबाइल से शेयर खरीदने के लिए आपको कुछ स्टेप्स लेने होंगे –
- आपको सबसे पहले कोई डीमैट खाता खोलना होगा I
- आप प्ले स्टोर से कोई भी डीमैट ऐप्प डाउनलोड कर सकते है जैसे – IND Money, Angle One, Upstox
- ऐप्प पर अपना मोबाइल और अपनी जीमेल डाल कर अपना अकाउंट खोलिये I
- खाता खुलने पर एप्प में लोग इन करने के बाद उसमे शेयर आप खरीद सकते है I
मेरा अनुभव
दोस्तों, मैंने शेयर मार्केट साल 2019 से सीखना शुरू किया और और सबसे ज्यादा 2020 में समय दिया सीखने में जिसकी शुरुवात मैंने वरुण मल्होत्रा का 4 घंटे का फ्री कोर्स FLAP कोर्स देखा और फिर उसके बाद शेयर मार्केट, पैसो से सम्बंधित और माइंड सेट से जुडी किताबे पढ़ना शुरू किया I इसके बाद यूट्यूब पर जो चैनल आपको ऊपर बताया है उनको देखा और सीखने लगा, इन्ही तरीको से मैंने शेयर बाजार सीखा है I जो शेयर मार्केट कैसे सीखे आपके इस सवाल के जवाब के तौर पर मेरे इस स्टेप्स को फॉलो कर सकते है I
जो -जो तरीके और आर्टिकल मैंने ऊपर बताया है, यदि आप उसे मात्र पढ़ और फॉलो कर लेते है तो मैं 100 % गारन्टी लेता हूँ आप कभी भी शेयर बाजार में लॉस नहीं खायेगे I बाकी अगर नहीं सिखनI तो कुछ समय बाद लॉस खाकर टिप्स लेकर निवेश करने के बाद सीखना पड़ेगा ही I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I