शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

जब भी पहली बार निवेश करने की बात आती है, तो शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें ? ये जान लेना बहुत जरूरी होता है और अगर आप नए है निवेश करने की सोच रहे या करने वाले ही है तो आपको कुछ पॉइंट्स को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है I जैसे ही ये पॉइंट्स पे ग्रीन टिक लग जाए तो समझ जाइये आप निवेश के लिए तैयार है I

लेकिन अगर किसी भी पॉइंट पे आपको लगता है ये ग्रीन नहीं है, तो बॉस आप रूक जाओ क्योकि उसको नज़रअंदाज़ करके इन्वेस्ट तो होगा नुकसान ही I

अपने लोन बंद करना

अगर आपका कोई भी लोन चल रहा है, तो पे करके ख़तम करना है I क्योकि मान लीजिए आपके लोन पर 10 % का इंटरेस्ट है और अगर आप लोन क्लोज कर देते है तो सीधा अगले ही दिन से वो 10 % आपका एक इनकम इंटरेस्ट बन जायेगा I

बहुत सारे लोगो के दिमाग में ये भी आता है कि लोन के पैसे इन्वेस्ट करके उसपे पैसा बना लेंगे I क्यों सही कहा न ?

अब कई लोग सोचते है 10% पर लोन ले लेते इन्वेस्ट करके 20% इंटरेस्ट कमा लेंगे और बिना अपना पैसा लगाए 10% इंटरेस्ट कमा लेंगे, तो आप खुद सोचो अगर ये इतना आसान होता तो बैंक वाले मेहनत करके आपको लोन क्यों देते वो 20% कमा लेते I सीधी सी बात है I तो शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत करने से पहले ये ध्यान रखना चाहिए I

इमरजेंसी फण्ड

आपके पास एक इमरजेंसी फण्ड होना ही चाहिए जो कम से कम आपके हर महीने के खर्च के 6 गुना होना ही चाहिए आपके लोन ख़तम करने के बाद, इसके लिए आप अपने इनकम को बढ़ा कर कीजिये या अपने खर्चे कम करके कीजिये लेकिन एक इमरजेंसी फण्ड हर वक़्त आपके बैंक अकाउंट में होना ही चाहिए जिसे आप किसी भी समय यूज़ कर सकते है I

हेल्थ इन्स्योरेन्स

अब देखो आप ये आर्टिकल अपने फ़ोन पर पढ़ रहे हो या आपके पास फ़ोन होगा ही तो उसपे गार्ड लगा कर रखते हो न ? क्यों इसलिए ही न की कुछ तो गार्ड टूटे फ़ोन को कुछ न हो,

तो भैया ये बात खुद के लिए क्यों नहीं करते ? जब तक आप सुरक्षित है इन्वेस्टमेंट कर पाओगे न , मान लीजिये आप हर साल 10 लाख कमाते है और कल को आपका एक्सीडेंट हो गया, वहां बिल बना 10 लाख का तो आपको इन्वेस्टमेंट पर रिटर्न अब कितना भी मिले लेकिन आप 1 साल के लिए पीछे हो गए I

आपको 5 या 10 हज़ार रूपए के इन्स्योरेन्स पर 10 लाख तक का कवर मिल जाता, जो आपके पूरे साल एक झटके में ख़तम होने से बचा लेती है I तो शुरुआत में लोग शेयर बाजार में शुरुआत करने से पहले ये वाली गलती बहुत ज्यादा करते है I

इसके साथ ही आपको टर्म इंसोरेंस भी ले लेना चाहिए, ताकि आपकी फैमिली को आपके जाने के बाद फाइनेंसियल दिक्कत न हो I

सबसे इम्पोरटेंट बात इन दोनों इन्स्योरेन्स को एक इन्वेस्टमेंट जो आपको कल कुछ रिटर्न के साथ वापस मिलेगा, ऐसा बिलकुल नहीं सोचना है I

ज्यादा कमाने में ध्यान दो

देखो भाई , आप इन्वेस्ट तब ही कर पाओगे जब आपके खर्चे पूरे हो, आप पर कोई लोन न हो,आपका हेल्थ और टर्म इन्स्योरेन्स हो रखा हो और इन सबको पूरा करने के लिए आपके पास एक इनकम होगा, तभी और बढ़ाने पर पहले ध्यान देना है न की इन्वेस्टमेंट पर I इन्वेस्टमेंट दूसरे नंबर पर आता है, पहले नंबर अच्छा कामना ही आता है , जब पैसा होगा तभी उसको ग्रो करने का सोचोगे न I

तो साफ़ सी बात है कमाई बढ़ाने पर ध्यान दो तभी इन्वेस्टमेंट के रास्ते खुलेंगे I क्योकि इन्वेस्टमेंट रिटर्न देता है, लम्बे समय में और शार्ट टाइम में आपको अपनी स्किल बढ़ा कर ज्यादा कमाने पर ध्यान देना चाहिए यानी अपने पे इन्वेस्ट करो मार्केट में इन्वेस्ट करो I

निष्कर्ष

जब तक आप शार्ट टर्म में सुरक्षित या बैलेंस नहीं है, तो आप इन्वेस्ट करके पैसा कभी नहीं बना सकते है I आपको पहले इन्वेस्ट करके उस पर रिटर्न कमाने से पहले उस पैसे को सुरक्षित करना पड़ेगा वरना आपको कभी जरूरत पड़ी तो वही सेम इन्वेस्टमेंट आप लॉस में होकर बहार निकलते है और उसे यूज़ करते है I ऊपर बताये सभी चारो पॉइंट्स को ध्यान दे पूरा होने के बाद ही निवेश करने की सोचे वर्ण पहले इन चारो को पूरा करे फिर ही निवेश करने आये I

इंडेक्स फण्ड में निवेश कैसे करे ? बिना जोखिम के हाई रिटर्न कैसे कमाये?

FAQ

शेयर बाजार में पहला कदम कैसे रखें?

अपने लोन बंद करके, इमरजेंसी फण्ड बनाकर, हेल्थ इन्स्योरेन्स और टर्म इन्स्योरेन्स लेकर, अपनी एक्टिव इनकम बढ़ा कर

शेयर बाजार में कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा रिटर्न देती है?

इस बात की उतनी ही गारंटी है,जितना आपके कल सुबह ज़िंदा रहने की

लंबे समय के लिए कौन सा शेयर खरीदे?

निफ़्टी 50 इंडेक्स फण्ड

डिस्क्लेमर – हम सेबी से रजिस्टर्ड नहीं और न ही किसी प्रकार का निवेश करने की सलाह देते है आप कोई भी इन्वेस्ट अपनी रिसर्च करके और अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही करे I ये आर्टिकल केवल एजुकेशन पर्पस क के लिए है I

Spread the love

Leave a Comment