शार्ट टर्म में म्यूचुअल फंड बहुत ज्यादा रिटर्न तो नहीं देते है, लेकिन बैंक से अच्छा और उसके आस पास का रिटर्न बड़े आराम से दे देते है। शार्ट टर्म के म्यूच्यूअल फंड्स की खाश बात ये होती है कि ये शेयर मार्किट का हिस्सा होने के बावजूद बिलकुल न बराबर के रिस्क के साथ आपको रिटर्न देते है। आज हम शार्ट टर्म के लिए बेस्ट म्यूच्यूअल फंड्स की लिस्ट देखेंगे। जो आपको शार्ट टर्म में अच्छा पैसा कमा के दे सके।
Table of Contents
शार्ट टर्म म्यूचुअल फंड क्या होता है ?
सबसे पहले देख लेते है कि आखिर शार्ट टर्म होता क्या है। तो वो म्यूचुअल फंड जिसमे आप 1 महींने से लेकर 5 साल तक के लिए निवेश करते है। तो ऐसे म्यूच्यूअल फण्ड निवेश को शार्ट टर्म कहा जाता है। लेकिन अगर आप सेम म्यूच्यूअल फण्ड में 5 साल से ज्यादा के लिए निवेश करते है, तो उसे लॉन्ग टर्म कहा जायेगा।
शार्ट टर्म म्यूचुअल फंड किसके लिए अच्छा होता है ?
शार्ट टर्म म्यूचुअल फंड ऐसे लोगो के लिए बेस्ट है , जिन्हे अपने पैसे आने वाले 2-3 सालों में चाहिए और उसके जरिये वो अच्छा रिटर्न भी कमा ले। यानी वो पैसे जिसकी आपको जरूरत जल्दी ही पड़ सकती है। लेकिन आप उस पैसे पर ज्यादा जोखिम लिए बिना बैंक से थोड़ा अच्छा रिटर्न कमाना चाहते है।
उदहारण – मान लीजिये राम का घर अगले 3 साल बाद बनने वाला है , तो उस वक़्त तक के लिए वो शार्ट टर्म म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश कर सकता है।
शार्ट टर्म में निवेश के फायदे
- आपके पैसे पर ज्यादा जोखिम नहीं होता है।
- आप जब चाहे जल्दी ही सारे पैसे अपने बैंक अकाउंट में आसानी से ले सकते है।
- आपको बैंक से थोड़ा अच्छा रिटर्न मिल जाता है।
शार्ट टर्म के लिए बेस्ट म्यूचुअल फंड लिस्ट –
Nippon India Ultra Short Duration Fund Direct Growth
- इस म्यूच्यूअल फण्ड ने पिछले 1 साल में 7.98% का रिटर्न भी दिया है वहीं पिछले 3 साल में 6.02% का रिटर्न दिया है।
- एक्सपेंस रेश्यो 0.38% है।
- मिनिमम 100 रु. भी निवेश से आप शुरू कर सकते है।
- एग्जिट लोड जीरो है।
ICICI Prudential Ultra Short Term Fund Direct Growth
- इस म्यूच्यूअल फण्ड ने पिछले 1 साल में 7.83% का रिटर्न भी दिया है वहीं पिछले 3 साल में 6.69% का रिटर्न दिया है।
- एक्सपेंस रेश्यो 0.39% है।
- मिनिमम 1,000 रु. भी सिप के जरिये निवेश से आप शुरू कर सकते है और एक मुश्त में 5000 रु. के साथ निवेश कर सकते है।
- एग्जिट लोड जीरो है।
Axis Ultra Short Duration Fund Direct Growth
- इस म्यूच्यूअल फण्ड ने पिछले 1 साल में 7.88% का रिटर्न भी दिया है वहीं पिछले 3 साल में 6.72% का रिटर्न दिया है।
- एक्सपेंस रेश्यो 0.36% है।
- मिनिमम 1,000 रु. भी सिप के जरिये निवेश से आप शुरू कर सकते है और एक मुश्त में 5000 रु. के साथ निवेश कर सकते है।
- एग्जिट लोड जीरो है।
Tata Ultra Short Term Fund Direct Growth
- इस म्यूच्यूअल फण्ड ने पिछले 1 साल में 7.80% का रिटर्न भी दिया है वहीं पिछले 3 साल में 6.62% का रिटर्न दिया है।
- एक्सपेंस रेश्यो 0.29% है।
- मिनिमम 500 रु. भी सिप के जरिये निवेश से आप शुरू कर सकते है और एक मुश्त में 5000 रु. के साथ निवेश कर सकते है।
- एग्जिट लोड जीरो है।
Mirae Asset Ultra Short Duration Fund Direct Growth
- इस म्यूच्यूअल फण्ड ने पिछले 1 साल में 7.90% का रिटर्न भी दिया है वहीं पिछले 3 साल में 6.60% का रिटर्न दिया है।
- एक्सपेंस रेश्यो 0.22% है।
- मिनिमम 99 रु. भी सिप के जरिये निवेश से आप शुरू कर सकते है और एक मुश्त में 5000 रु. के साथ निवेश कर सकते है।
- एग्जिट लोड जीरो है।
2000 की SIP और रिटर्न 6.28 करोड़ रूपए
Best SIP 1000 रूपए प्रति माह 20 साल के लिए 2024 में ?
निष्कर्ष
ऊपर दिए गए सभी म्यूचुअल फंड्स की सबसे खाश बात ये है कि सभी 95% से ज्यादा पैसा डेब्ट मार्किट में निवेश करते है। जिसे आप एक तरह से बैंक में निवेश जैसा भी समझ सकते है। आप सभी इन म्यूचुअल्स फण्ड में अपना पैसा शार्ट टर्म के निवेश कर सकते है। ध्यान रखे कि कम से कम एक्सपेंस रेश्यो वाला फण्ड और ज्यादा रिटर्न देने वाला हो ताकि आपको ज्यादा फीस न देनी अपडे और रिटर्न भी ठीक मिले।
FAQs
शार्ट टर्म में कितना समय के लिए निवेश करना चाहिए ?
इसमें आप 18 महीने तक के लिए निवेश कर सकते है।
म्यूचुअल फंड में एग्जिट लोड होता है?
एग्जिट लोड का मतलब है , जब आप इस फण्ड से बाहर जाते है , तब आपसे बाहर जाने की एक फीस ली जाती है। उसे ही एग्जिट लोड कहते है।
शॉर्ट टर्म म्यूच्यूअल फंड एफडी से अधिक सुरक्षित है?
नहीं, एफडी पूरी तरह से सुरक्षित होता है , जबकि शार्ट टर्म म्यूच्यूअल फण्ड में थोड़ा बहुत रिस्क होता है।
Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I