स्विंग ट्रेडिंग कैसे सीखे ? 5 हज़ार से 10 हज़ार महीना कमाए आराम से

स्विंग ट्रेडिंग कैसे सीखे ? : स्टॉक मार्केट में अगर आप ट्रेडिंग से कुछ पैसे बनाने का सोच रहे है, तो आपको आज मैं बताने वाला हूँ, ऐसे ट्रेडिंग तरीके जो की अच्छे से काम करते है और अच्छे से टेस्टेड है I ट्रेडिंग करने से पहले मैं आपको झूठे सपने नहीं दिखने वाला की आप लाखो करोड़ो कमा लेंगे, लेकिन हाँ आप एक अच्छा ठीक ठाक पैसा कमा लेंगे I जो आपको एक एक्स्ट्रा इनकम का जरिया  बन जायेगा I ये बात ध्यान रखे कोई शॉर्टकट नहीं होने वाला, पूरी तरह से स्किल पे फोकस करेंगे और तब कुछ पैसा हम कमाएंगे, ठीक है I

Table of Contents

स्विंग ट्रेडिंग कोर्स

इतने सारे ट्रेडिंग के तरीके हैं, लेकिन मैं आपको हमेशा से स्विंग ट्रेडिंग के लिए ही बोलूंगा क्योकि इसमें जोखिम कम है और आप बिना नुकसान  के साइड इनकम का पैसा बना सकते हैं I

इसमें आपको बताने वाला हूँ, स्विंग ट्रेडिंग कैसे सीखें? कैसे स्विंग ट्रेडिंग स्टार्ट करना है ? कैसे प्रॉफिट कमाना है I लेकिन इस से पहले मैं आपको निचे इस से पहले वाले पोस्ट का लिंक दे रहा हूँ, उसे जाके पढ़ लीजिये ताकि आपको बेसिक क्लियर हो जाए तभी इसको आगे समझे में आपको मदद मिलेगी I

ट्रेडिंग का बेसिक समझे और तब मार्केट में आये I

स्विंग ट्रेडिंग के बारे में

ट्रेडिंग कैसे सीखे के सफर में आपको ये जानना होगा इंट्राडे क्या होता है I इंट्राडे ट्रेडिंग में आपको जिस दिन ख़रीदा उसी दिन सेल करना पड़ता है आपको एग्जिट करना पड़ता है चाहे आप लॉस में हों या प्रॉफिट में वही फ्यूचर और ऑप्शन की बात करे तो इसमें आपको हफ्ते और महीने का टाइम मिलता है I लेकिन इसमें ज्यादातर लोगो का पैसा जीरो हो जाता है I स्विंग ट्रेडिंग में आपको समय की पाबन्दी नहीं मिलती है आप 1 साल 2 साल या 2 दिन में भी प्रॉफिट  होने पे बेच सकते हो I

कैसे ये नए लोगो / सबके लिए अच्छा है I

जो स्टॉक मार्केट में नया नया शुरू कर रहा है या जॉब करता है समय नहीं है उनके लिए ये बहुत अच्छा है, उनको दिन भर इसमें नहीं लगना है I फ्यूचर और ऑप्शन एक हाईवे जैसा है जिसमे  कि लोगो को पूरा नॉलेज होता नहीं है और वो लोग हाईवे पे गाडी लेके निकल जाते हैं, अब ऐसे में या तो उनका एक्सीडेंट होगा या वो घर पहुंच जायेंगे I

मतलब पूरी जानकारी न होने  की वजह से आपकी कैपिटल जीरो  हो जाएगी या कभी कभी कभार प्रॉफिट पर ज्यादातर कैपिटल जीरो ही होता है I ये नए लोगो या काम में व्यस्त लोगो के लिए इसलिए बेस्ट है क्योकि यहाँ वो लोग अपना साइकोलॉजी बना पाएंगे, जब उन्हें प्रॉफिट हो तब ही स्टॉक सेल करना है, वरना उसे होल्ड करके रख सकते हैं I

इसके लिए कैसा माइंडसेट और साइकोलॉजी होना चाहिए?

ट्रेडिंग कैसे सीखे जानने के लिए या ट्रेडिंग करने के लिए आपका माइंडसेट और साइकोलॉजी काफी जरूरी है I स्विंग ट्रेडिंग में भी माइंडसेट एकदम क्लियर होना चाहिए I आपको ये सोच के नहीं आना है , कि डेली प्रॉफिट कमाना है आप सीखने के लिए आ रहे हो, ये सोच के आओ I 

अच्छा स्टॉक चुन कर आपको अच्छे समय पे एंट्री करना है  आएगा जब आप लर्निंग के सोच से इसमें आओगे I आप ये कम्पलीट कोर्स को फॉलो करो, जो बता  हूँ उसको रोज़ प्रैक्टिस करो I

आपको लालच वाला माइंडसेट बिल्कुल नहीं रखना है, आपका टारगेट जब पूरा हो जाये तो आप बहार आ जाओ I इसमें बिलकुल नहीं  फसना क़ि मार्केट ऊपर जा रही है, थोड़ा और रूक जाता हूँ, ये सोच आपको लॉस की तरह ले जाएगी I

कितने कैपिटल से शुरू करे ?

देखो जो नार्मल टारगेट होता है 4-5% तक रखना चाहिए I ये न ज्यादा है न कम बराबर है I आपको कम से कम 1 लाख रूपए से शुरू करना चाहिए, अब आप कहेंगे इतना तो कैपिटल नहीं है तो आप 50 हज़ार से शुरू कर सकते है I मान लीजिये 50 हज़ार है और आप अगर महीने में 2 बार भी इतने पे प्रॉफिट बुक कर लेते है तो 5000 रूपए आप आराम से कमा लेंगे I ट्रेडिंग कैसे सीखे में ये सवाल हमेशा रहता ही है I

कैसे अच्छे स्टॉक्स चुने ट्रेडिंग के लिए?

ट्रेडिंग कैसे सीखे में ये भी एक महत्वपूर्ण सवाल हमेशा रहता ही है I जिसमे एक अच्छा स्टॉक का होना काफी जरूरी है, क्योकि गलत स्टॉक के होने हमारा कैपिटल लॉस में जायेगा हमरा समय ख़राब होगा I हमारा दिमाग ख़राब होगा, बाद में हम कह देंगे छोड़ो इसको नहीं करना I लेकिन वही आप अच्छा स्टॉक चुन लेते हैं तो आप 10 दिन 15 या 20 दिन में आपका टारगेट हिट हो जायेगा और आप अच्छा प्रॉफिट बना लेंगे I

मान लीजिये आपके पास 10 लाख कैपीटल है, और महीने में 1 बार भी आपका टारगेट हिट होता है तो आप आराम से 50,000 रूपए कमा लेंगे I

अच्छा स्टॉक्स वो  फंडामेंटल मजबूत होना चाहिए, मतलब कंपनी का प्रॉफिट अच्छा हो, उसका भविष्य अच्छा हो, उसका प्रदर्शन अच्छा हो I अब आप सोचेंगे इतना सब कुछ  करेंगे मुश्किल लग रहा है I

तो इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना, आप बीएस इंडिया की टॉप 50 स्टॉक्स के साथ शुरुआत करो I आप खुद सोचो हमारा देश इतना बड़ा है, उसमे ये टॉप की 50 कंपनी है क्या इनका फंडामेंटल ख़राब होगा? ठीक है तभी ये टॉप में है I

आप सिंपल गूगल में जाके सर्च करो “टॉप 50 स्टॉक्स इन इंडिया “और ये सारे स्टॉक्स को अपने वाच लिस्ट में ऐड करलो I

swing trading kaise sikhe
ये 10 स्टॉक्स की लिस्ट है,आप पूरी लिस्ट देखोगे तो पूरी आएगी 50 आ जायेगी

आपको सिर्फ इन्ही स्टॉक्स में ट्रेड करना है I आप में से काफी लोगो का डीमैट अकाउंट नहीं है वो  जाकर अपना डीमैट खता खोल सकते है I

फ्री डीमैट खाता खोले

ट्रेडिंग कैसे सीखे स्टॉक चुनने का स्टेप नीचे कुछ ऐसे है –

स्टॉक का ट्रेंड कैसे चेक करे

स्टॉक के ट्रेंड का मतलब क्या है ? तो देखिये स्टॉक हमेशा 3 पोजीशन में होता है I

1. स्टॉक ऊपर जाता है, तो इसे अपट्रेंड कहते है I

2. स्टॉक नीचे जाता है, तो इसे डाउनट्रेंड कहते है I

3.साइड वेज़, जब स्टॉक न ऊपर जाए न नीचे जाये एक रेंज में रहे तो उसे साइड वेज़ कहते है I

आप ट्रेडिंग व्यू पर जाकर वहां  पर स्टॉक्स एनालिसिस कर सकते है, मैं आपको कुछ स्टॉक्स के ट्रेंड बना के दिखा रहा हूँ I आपको पूरा ट्रेडिंग व्यू का टुटोरिअल चाहिए तो आप इस पोस्ट पर कमेंट कर दीजियेगा मैं वो अलग से आर्टिकल ले आऊंगा I

आप इस चार्ट की मदद से तीनो को समझ सकते है

चार्ट आप देख सकते है टाइम फ्रेम 1 दिन का रखना है I इसका मतलब क्या है क्यों कर रहे है ? एक कैंडल 1 दिन का दिखायेगा जैसा आप चार्ट पे देख सकते है I आप इस स्टॉक का ट्रेंड चेक करो, आप देखो ये स्टॉक ट्रेंड में हैं I ऐसे ही आपको स्टॉक्स के ट्रेंड चेक करने है की वो कौन से ट्रेंड में हैं

1 और स्टॉक लेके देखते है I

यहाँ तक हमने ट्रेंड चेक करना सिख लिया, पर  आप कहेंगे इसका उसे क्या है  तो वो मैं आपको आगे बताने वाला हूँ कैसे इसका यूज़ करके ट्रेड लेना है I

सपोर्ट क्या होता है, और कैसे इसे बनाये

सपोर्ट क्या होता है, पहले ये जान लेते है I  इसको ध्यान से देखो ये एक बहुत अच्छा स्किल है जो आपको बहुत काम आएगा I सपोर्ट मानो ऊपर से कोई सामान टेबल  गिरा तो उस सामान के  लिए टेबल सपोर्ट हुआ I

स्टॉक में मान लो जैसा आप देख  सकते हैं नीचे ये आ रहा है और फिर वह से ऊपर जा  है तो देखोगे की कैसे वहां से 2-3 पॉइंट है उनको मिला देंगे तो आपको पता लग जायेगा कि ये सपोर्ट लाइन मिल गया I इसको आगे मैं बताने वाला हो यूज़ क्या है ? कैसे इसका यूज़ करके हम ट्रेड लेंगे ? तो आप बस बने रहिये मेरे साथ I

 सपोर्ट बनाने के लिए कम से कम 2 पॉइंट का होना जरूरी है I

रेजिस्टेन्स क्या होता है, इसे कैसे बनाये

रेजिस्टेन्स सीखा हिंदी मतलब है रुकावट है, उदहारण – मान लीजिये आप जिस रूम में बैठे है, तो छत्त एक रुकावट है I  मान लीजिये आप रूम में एक बॉल उछालते हैं वो छत से टकरा के वापस आ जायेगा लेकिन अगर छत न होता तो वो बहार चल जाता I  ठीक उसी तरह स्टॉक में होता है, स्टॉक का प्राइस ऊपर जाता है, एक पॉइंट पे जाके फिर वापस नीचे, फिर ऊपर जाके नीचे तो जहाँ- जहाँ से ये नीचे आ रहा है I  आप उसे मिलाओगे तो वो लाइन रेजिस्टेन्स कहलाएगी I रेजिस्टेन्स ऊपर की तरह से बनता है I

रेजिस्टेन्स बनाने के लिए कम से कम 2 पॉइंट का होना जरूरी है I

ट्रेंडलीने कैसे ड्रा करे

सपोर्ट और रेजिस्टेन्स के बाद सबसे इम्पोर्टेंट होता है ट्रेंड लाइन I ये एक ट्रेंड को फॉलो करते है,ये ऊपर जायेंगे या नीचे या  साइड वेज़ इन्ही को ट्रेंड लाइन  बोलते है I इसको चार्ट पे ड्रा करके देखते है, ट्रेडिंग व्यू में ऑप्शन में जायेंगे ट्रेंड लाइन को अब आप देख सकते हो कि कैसे ये ट्रेंड बना रहा है, इसको बार-बार करके देखो और एक रेंज पे बनाओ I

कहाँ पर मार्किट में एंटर करे और कहाँ पर ट्रेड करे ?

ये सबसे इम्पोर्टेन्ट है जिस से पैसा बनेगा I इसको चार्ट के जरिये समझते है, मान लो सपोर्ट आपने ड्रा कर दिया हैI अगर स्टॉक 2 से 3 पॉइंट में वो आके अपने सपोर्ट से वापस जा रहा है  और आपको 2nd या 3rd पॉइंट पे एंट्री ले लेना है, याद रखिये अगर 4 -5 पॉइंट बने तो उस स्टॉक से  दूर रहे, क्योकि हाई चांस है वो टूट जायेगा और आपको लम्बा इंतज़ार करना पद सकता है I

रेजिस्टेन्स अगर बने तो ध्यान दीजिये अगर वो 3 -4 पॉइंट के बाद रगुस्तानके तोड़ के ऊपर जाए तो आपको ट्रेड ले लेना है,  हाई चांस है आपको प्रॉफिट हो जाये I

तो आप समझ गए होंगे की सपोर्ट पे 3 या 4 पॉइंट पे ट्रेड ले लेना है और रेजिस्टेन्स भी इसी पॉइंट पे तोड़ के ऊपर निकले  ट्रेड ले लीजिये I

ट्रेंड जब उपवार्ड यानी ऊपर की तरह जाए तो तो दूसरे या तीसरे पॉइंट पे ट्रेड ले लीजिये I

ट्रेंड जब डाउन वार्ड यानी नीचे की तरह जाए तब भी तीसरे या चौथे पॉइंट पे ट्रेड ले लेना है I

अगर फिर भी कुछ समझ नही आ रहा है, तो आप इस भाई की वीडियो देख सकते है जिस से आपको सब कुछ प्रैक्टिकल समझ आ जायेगा और आप शायद ही कभी ट्रेडिंग कैसे सीखे गूगल पर सर्च करे I

टारगेट के साथ प्रॉफिट कैसे बुक करे

 अगर आप नए हैं, तो मैं आपको कहना चाहता हूँ, वो 5% तक का ही टारगेट रखे I आपको जब आप चार्ट बनाएंगे तो आपको दिखेगा 10% या 15 % पर मैं आपसे साफ़ – साफ़ कहूंगा आप लालच न करे 5% प्रॉफिट लेके बहार निकल जाओ I

निष्कर्ष

ये आर्टिकल पूरी  तरह से नए लोगो के हिसाब से बनाया  गया है, आपको इस से आराम से प्रयोग करना है I मैं कोई एक्सपर्ट नहीं हूँ, मैंने पिछले 5 सालो में जो सीखा है उसके है उसके हिसाब से आपको चीज़े बताई है I अगर आपको कुछ समझ नहीं आया है तो आप नीचे कमेंट करके मुझसे पूछ सकते है  और एक बात और शुरू में आप सिखने पे ध्यान दे अपने कैपिटल की सुरक्षा करते हुए I लालच न करे ये आपको लालच बहुत नुकसान  दे सकती है I मैं आशा करता हूँ कि आपको ट्रेडिंग कैसे सीखे का जवाब मिल गया होगा I

FAQ

स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कहां से चुनें?

निफ़्टी 50

सबसे अच्छी स्विंग ट्रेडिंग रणनीति क्या है?

प्रॉफिट टारगेट 5% तक रखना और लालच न करना I

स्विंग ट्रेडिंग सीखने में कितना समय लगता है?

10 दिन प्रैक्टिस के साथ I

स्विंग ट्रेडिंग के लिए कितना पैसा चाहिए?

1 लाख या कम से कम 50,000 रूपए I

स्विंग ट्रेडिंग में कितना नुकसान होता है?

कैपिटल कम समय का नुकसान होता है , मार्केट गिरे तो क्योकि इसमें समय सीमा न होने की वजह प्रॉफिट हो तभी ही स्टॉक बेचे I

क्या स्विंग ट्रेडिंग सबसे अधिक लाभदायक है?

बाकी सभी ट्रेडिंग फॉर्मेट में ये सबसे अच्छा और कम रिस्की है I

क्या स्विंग ट्रेडिंग आपको अमीर बना सकती है?

अमीर का पता नहीं आपको एक अच्छा साइड इनकम बनाने में जरूर मदद करेगी I

शुरुआती लोगों के लिए कौन सा ट्रेडिंग सबसे अच्छा है?

स्विंग ट्रेडिंग

ट्रेडिंग कैसे सीखे?

हमारे आर्टिकल को पढ़ कर

Disclaimer – यह ब्लॉग पूरी तरह से केवल एजुकेशन पर्पस के लिए बनायीं गयी है I इस पर दी गयी जानकारी इंटरनेट से प्राप्त की गयी है, जो समय – समय पर बदल सकती है I किसी भी प्रकार का निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करके ही निवेश करे I

Spread the love

Leave a Comment