Tata Motors Share Price Target 2025: डिफेंडर आज कल खूब चल रही है, TATA की ही है भैया ! ये तो पक्का है कि टाटा मोटर्स आने वाले 1 साल में बढ़ने ही वाला है I कम्पनी प्रॉफिट और मार्केट दोनों में आगे निकल गयी है और अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है I
लेकिन Tata Motors Share Price Target 2025 आने वाले 1 साल में कैसा रहेगा ? तो मेरे भाई उसकी ही तो हम आज डीप में एनालिसिस करेंगे और देखेंगे कैसे और क्यों ये बढ़ने के संकेत दे रही है I पिछले 1 साल में टाटा मोटर्स ने अपने निवेशकों को 75% से ज्यादा रिटर्न दिया है I
Table of Contents
टाटा मोटर्स का बिज़नेस–
वैसे तो आप अच्छे से जानते ही है कि टाटा मोटर्स गाड़िया बेचती है I लेकिन क्या आपको पता है, आज कल इंटरनेट और मार्केट में Defender Car की बड़ी धूम है, वो भी टाटा की ही है I टाटा के पास लक्सेरी ब्रांड्स में जैगुआर, लैंड रोवर, रेंज रोवर जैसी गाड़ियां है I
ये पूरे दुनिया में बिकती है F.Y. 2023-24 में भारत से बाहर की सेल में 47.5% से बढ़ोतरी हुई है, जिसमे सबसे ज्यादा डिफेंडर बिका है I
टाटा के कमर्सिअल व्हीकल भी मार्किट में खूब पकड़ बनाये हुए है, कंपनी ने अब तक का अपन हाईएस्ट रेवेन्यू 78,791 हज़ार करोड़ जेनरेट किया है I इसके अलावा कंपनी ने 140+ नए वेरिएंट लांच किये है और 700 + से ज्यादा वेरिएंट पहले ही मार्केट में 48% मार्केट शेयर पर कब्ज़ा किये बैठी है I
टाटा मोटर्स ने पेसेंजर व्हीकल के क्षेत्र में भी अपना नाम और मार्केट शेयर बड़ी तेज़ी से बढ़ाया है I 13.9 % मार्केट मोटर्स के पास है, 2030 तक कम्पनी 20% से ज्यादा मार्केट शेयर पर आ जाएगी I इनके सफारी, ऑल्टरोज़, हरियर, टिआगो आदि गाड़िया बहुत ज्यादा बिकती है I
टाटा के फाइनेंसियल F. Y. 2023-24-
- Sales 13 लाख से ज्यादा नंबर में गाड़िया TATA ने बेचा है I
- 4,37,928+ करोड़ रूपए से ज्यादा का रेवेन्यू जेनरेट किया है I
- 26,925 + करोड़ से ज्यादा का कैश है कंपनी के पास जो इसे बहुत मजबूत बनाती है I
- कंपनी ने न सिर्फ अपना प्रॉफिट बढ़ाया है, बल्कि अपने क़र्ज़ तेज़ी से कम किया है I जो 46,000 करोड़ रूपए से मात्र 16,000 करोड़ रूपए रह गया है I
- इनका नेट प्रॉफिट 12 गुना तेज़ी से बढ़ा है I
Tata Motors Share Price Target में फाइनेंसियल को बिना देखे आप कभी एक अच्छे प्राइस का अनुमान लगा ही नहीं पाएंगे I तो इसके लिए टाटा मोटर्स के फाइनेंसियल काफी मजबूत स्थिति में है I
टाटा मोटर्स के एडवांटेजेस –
Tata Motors Share Price Target चाहे आप अगले 1 साल के लिए सेट करे या आज से 5 साल बाद आपको इसके फायदे या नुकसान तो देखना ही पड़ेगा I जिसके लिए इसके फायदे कुछ ऐसे है –
- टाटा मोटर्स के पास अभी 10,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन है, जो EV के लिए पहले ही तैयार बैठा है और अगले 12-18 महीनो में 22,000 से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन बना देगी I
- कंपनी के पास इकोसिस्टम है, जो पूरी तरह से फ्यूचर रेडी है और सबसे आगे है I जैसे इनके पास टाटा केमिकल से बैटरी, टाटा की बिजली भी है, इसके अलावा जो-जो कम्पनी को चाहिए EV के लिए इनके पास सब है I
- टाटा मोटर्स अभी वर्तमान में EV में भारत में नंबर 1 पर है I
- कंपनी ने अपने फाइनेंसियल को बहुत ही अच्छे से बदल डाला है I न सिर्फ प्रॉफिटेबल हो गयी है, बल्कि तेज़ी से अपने कर्ज़े ख़त्म कर रही है I 2025 तक कंपनी पूरी तरह से क़र्ज़ मुक्त हो जाएगी I
- कम्पनी ने अपने मार्केट शेयर और सेल्स, प्रॉफिट को इतनी तेज़ और अच्छे से बढ़ाया है कि खुद के ही रिकॉर्ड तोड़ दिए है I
- कंपनी में Foreign इंस्टिट्यूशन 19.20 %, म्यूच्यूअल फण्ड 9.5% और अन्य डोमेस्टिक इंस्टिट्यूशन के पास 6.58% तक की हिस्सेदारी में है।
टाटा मोटर्स के नुकसान –
- टाटा ने पहले ही बता दिया था कि चुनाव और कुछ कारणों की वजह से दिसंबर 2024 तक इनके लक्सेरी गाड़ियों का सेल थोड़ा डाउन रहेगा I
- कमर्सिअल सेक्टर में भाड़ा बढ़ने की वजह से पहले क्वार्टर में सेगमेंट में भी सेल्स पर असर पड़ेगा I
- EV में नए प्लेयर जैसे – जैसे आ रहे तो थोड़ा खतरा इनके मार्केट शेयर EV सेगमेंट में कम होने का है I
लेकिन ये इतने मजबूत नेगेटिव पॉइंट्स नहीं है, क्योकि इनसे निपटने के लिए कंपनी अच्छे से तैयार है और यही कारण है कि F. Y. 2023-24 में अपने पिछले 8 सालो से बेहतर परफॉरमेंस दिया है I
टाटा मोटर्स में निवेश के फायदे –
- किसी भी तरह से Tata Motors Share Price Target तय करने के लिए ये नीचे दिए पॉइंट्स आपके काम आएंगे
- कंपनी ने बहुत बेहतर परफॉर्म करना शुरू कर दिया है I जो भविष्य में टाटा मोटर्स के शेयर प्राइस टारगेट को बढ़ाते ही जाएगी I
- कंपनी भारत की नंबर EV TATA बन चुकी है, जबकि अभी पूरी तरह से EV देश में आया भी नहीं है I
- मार्केट लीडर है, जिसका अपने निवेशकों को रिटर्न देना तय है I
- कंपनी की ब्रांड और प्रोडक्ट में दम है, जो इसको आसानी से बिकने में मदद करता है I
- कंपनी कैश रिच है, जी इसे नए – नए प्रोडक्ट लाने और अपने प्रतियोगिओं से अलग और आगे रखने में बहुत हेल्प करेगी I
ऊपर जो जो जानकारी दी गयी है वो सभी को देखने के बाद ये तो समझ आ गया है कि भविष्य टाटा मोटर्स का बहुत अच्छा है I अब आपका सवाल की तो इसे क्या टारगेट पर रखे , तो देखो भाई लोग टाटा मोटर्स को सबसे पहले तो सिर्फ 1 या 2 साल के टारगेट पर न रखो I
ये Tata Motors Share Price Target आप आने वाले कई सालो के लिए रख सकते है I TRENDLYNE DATA के अनुसार 31 में से 19 एक्सपेरस्ट का कहना है की टाटा मोटर्स को खरीदो I
Tata Motors Share Price Target-
Year | TATA Motors 1st Share Price Target (₹) | TATA Motors 2nd Share Price Target (₹) |
---|---|---|
2024 | 1,134 | 1,325 |
2025 | 1,748 | 1,969 |
2026 | 2,014 | 2,478 |
2027 | 2,647 | 2,962 |
2028 | 3,133 | 3,537 |
2029 | 3,790 | 4,039 |
2030 | 4,248 | 4,590+ |
इसके अलावा कुछ एक्सपर्ट्स की सलाह –
- Jefferies का कहना है आप टाटा मोटर्स का प्राइस टारगेट 1250 रूपए तक रख सकते है I
- Nuvama की सलाह है की टाटा मोटर्स का शेयर प्राइस टारगेट है की स्टॉप लॉस 940 रूपए रख कर आगे 1200 रूपए पार रखा जा सकता है I
- इसके अलावा बहुत सारे एक्सपर्ट्स Tata Motors Share Price Target को लेकर बुलिश है और साल 2025 के लिए 1250+ रूपए तक का टारगेट सुझाव में दे रहे है I
क्या मैं 500 रुपये से शेयर बाजार शुरू कर सकता हूं?
शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स
निष्कर्ष
टाटा मोटर्स एक बहुत ही मजबूत शेयर है I Tata Motors Share Price Target में इसे मात्र 2025 या 2-3 सालों में लिए सीमित नहीं किया जा सकता है I ये एक फ़ण्डामेंटली और टेक्निकली अच्छा और लार्जेकप शेयर है I इसे लम्बे समय तक होल्ड और निवेश किया जा सकता है I एकदम शार्ट टर्म के लिए तो बिल्कुल होल्ड न ही करे तो बेहतर होगा क्योकि 2 -3 महीने में किसी भी क्वार्टर में सेल्स के ऊपर नीचे जाने से आपको सायद लोस्स हो जाए I लेकिन लम्बे समय में नुकसान नहीं देगा I
डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I