टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट II Tata Steel Share Price

टाटा स्टील ने पिछले 1 महीने में 8.28% ,1 साल में 29.48% और पिछले 5 सालों में 382.05% का रिटर्न दिया है I अब बहुत सारे लोग इसमें निवेशित है और बहुत सारे लोग इसमें निवेश करना चाहते है I तो दोनों की केस में आपको टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट या इसके बिज़नेस का भविष्य कैसा रहेगा जानना बहुत ज्यादा जरूरी है I एक बात तो साफ़ है कि टाटा की कम्पनी है जो फायदा देगी ही I

अब अच्छा तो है लेकिन जानते है कि कैसे और क्यों ? पूरा अच्छे से जानते है I

टाटा स्टील के बारे में

जैसा कि नाम से ही जान पड़ता है कि कम्पनी स्टील बनाती है I टाटा स्टील एशिया की सबसे बड़ी स्टील मैन्युफैक्चर कंपनी है इस कंपनी की शुरुवात 1907 में हुई थी। इस कंपनी ने भारत की अर्थव्यवस्था को काफी सालों तक चलाया है और आज भी यह कंपनी भारत की अर्थव्यवस्था में बड़ा रोल करती है।

यह कंपनी 50 से अधिक देशों में फैली है, कंपनी अलग अलग क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्टील का उत्पादन करती है। भारत, यूरोप, दक्षिण पूर्व एशिया में कम्पनी काम करती है I

टाटा स्टील कंपनी का लक्ष्य 2025 तक घरेलू स्टील मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी को 30 MnTPA तक बढ़ाने का है और 2030 तक 30-35 MnTPA तक बढ़ाने का लक्ष्य है I भविष्य में आने वाले कुछ सालो में टाटा स्टील कंपनी और ग्रो करेगी अगर अपने इस कंपनी में निवेश किया है तो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न देखने को मिल सकता है।

Tata Steel Share Price Target
Revenue
Tata Steel Share Price Target
Profits
PeriodJun 2023Sep 2023Dec 2023Mar 2024Jun 2024 (Current Year)
Sales (₹ Cr.)59,49055,68255,31258,68754,771
Expense (₹ Cr.)54,58751,41449,04852,08748,077
Operating Profit (₹ Cr.)4,9034,2686,2646,6016,694
Profit After Tax (₹ Cr.)525-6,511522555919

दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ की उपर दी गयी टेबल आपको जरुर समझ आई होगी, यदि ऐसा नहीं है तो मैं आपको समझा देता हूँ, जून 2024 की सेल्स है ₹54,771 करोड़, कंपनी का एक्सपेंस है ₹48,077 करोड़ , यानि कूल ऑपरेटिंग प्रॉफिट हुआ ₹6,698 करोड़ का अब इसमें कंपनी का OPM%, Other income, Interest, Depreciation करने के बाद, जो बचेगा नेट प्रॉफिट वो है ₹919 करोड़ जो की पिछले कुछ Quarters से बहुत बेहतर है।

टाटा स्टील में निवेश करने के कुछ फायदे हैं-

  • इस कंपनी की एक अच्छी प्रतिष्ठा है और इस यह कंपनी एक अच्छे फंडामेंटल वाली कंपनी है।
  • यह कंपनी भारतीय शेयर बाजार का बड़ा हिस्सा है यह कई देशों में काम करती है ।
  • आजकल दुनिया में स्टील की मांग बढ़ रही है और यह कंपनी स्टील का उत्पादन करती है तो इस कंपनी में निवेश करना फायदेमंद रहेगा।
  • पिछले 3 क्वार्टर से फिर से कम्पनी प्रॉफिट बनाने लगी है I
  • कम्पनी ग्रोथ के अनुसार अभी इसका शेयर सस्ते में मिल रहा है I
  • टाटा स्टील शेयर में एक बहुत बड़े निवेशक के रूप में LIC (एलआईसी) के पास टाटा स्टील की 7.29% हिस्सेदारी है जिसमें कंपनी के कुल 90,97,67,778 शेयर शामिल हैं।

टाटा स्टील में निवेश में कुछ जोखिम भी हैं-

  • स्टील उद्योग की कंपनियों में कंपटीशन बढ़ रहा है जिससे नई-नई कंपनियां इस फील्ड में आ गई है।
  • कच्चे माल की कीमत बढ़ रही है इसकी वजह से कंपनी की लागत भी बढ़ सकती है।
  • जागतिक आर्थिक स्थिति के बदलाव के कारण स्टील की मांग में फर्क पड़ सकता है।
  • कम्पनी ने साल 2024 में लॉस बुक किया है यही कारण है कि इसके शेयर में गिरावट देखने को मिली है I

क्या टाटा स्टील में निवेश करना चाहिए ?

टाटा स्टील बहुत ही अच्छी कंपनी है, लेकिन इसमें निवेश करने से फायदा ही होगा इसकी कोई गारंटी नहीं है । शेयर बाजार में निवेश जोखिम भरा होता है, इसलिए इसमें निवेश करने से पहले हमें सोच समझकर निवेश करना चाहिए। लेकिन अगर आप टाटा स्टील के रिपोर्ट्स को देखेंगे तो पिछले इतने सालो के इतिहास में कम्पनी ने अच्छा ही प्रदर्शन किया है I बीच में कई जगह उतार- चढ़ाव आये है , लेकिन कम्पनी का फंडामेंटल मजबूत रहे है और उनसे कम्पनी जल्दी उभर आयी I

Tata Steel Share Price Target 2024 (टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2024)

TargetAmount (₹)
First Target₹180.55
Second Target₹187.00
Third Target₹193.00

Tata Steel Share Price Target 2025 (टाटा स्टील शेयर प्राइस टारगेट 2025)

YearTargetAmount (₹)
2025First Target₹210
2025Second Target₹222
2025Third Target₹235

निष्कर्ष

इसमें कोई शक की बात नहीं है कि टाटा स्टील एक अच्छी और मजबूत कम्पनी है I लेकिन शेयर मार्किट में जोखिम से बचा नहीं जा सकता है और ऊपर दी गयी टारगेट टेक्निकल और फंडामेंटल को ध्यान में रख कर कर किया गया है I लेकिन आप अच्छे से जानते है कि शेयर बाजार शार्ट टर्म में भावनाओ में बाह कर ऊपर नीचे होती है I तो ये कैलकुलेशन ऊपर नीचे होने की पूरी सम्भावना है I

लॉन्ग टर्म के लिए कौन सा शेयर बेस्ट है?

FAQs

टाटा स्टील कंपनी की शरुवात कब हुई थी?

टाटा स्टील कंपनी की शरुवात 1907 में हुई है।

टाटा स्टील में कब निवेश करना चाहिए?

जब मार्केट थोड़ा down trend में चल रहा हो तब आपको थोड़े थोड़े शेयर खरीदने होंगे इसा प्रकार आप टाटा स्टील में निवेश कर सकते है।

क्या टाटा स्टील खरीदना सही है ?

हाँ, कम्पनी के क्वार्टर में प्रॉफिट देखा जा रहा है और इसे उम्मीद भरी नज़रो से देख जा रहा है जो आगे आपको फायदा दे सकती है I

कच्चे माल की कीमतें टाटा स्टील की प्रोफिटेबिलिटी को कैसे प्रभावित करती हैं?

लौह अयस्क और कोयले जैसे कच्चे माल की लागत टाटा स्टील की प्रोफिटेबिलिटी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इन कमोडिटी की कीमतों में उतार-चढ़ाव उत्पादन लागत और प्रॉफ़िट मार्जिन को प्रभावित कर सकता है, जिससे शेयर की कीमत प्रभावित होती है।

डिस्क्लेमर – इस आर्टिकल में बताए गए सभी शेयर मात्र सूचना के उद्देश्य से दिए गए है। इस आर्टिकल में दिए गए शेयर्स में कोई भी निवेश की राय नहीं है। अगर आपको कोई भी निवेश करना है तो पहले स्वयं रिसर्च करें या अपने फाइनेंसियल एडवाइजर से सलाह ले।

Spread the love

Leave a Comment