यदि आपको इमरजेंसी में पैसो की जरूरत है और वो भी जल्दी तो आपको ऑनलाइन लोन मात्र 15 मिनट में मिल सकता है, जो 1,000 से लेकर 1,00,000 रूपए तक हो सकता है, तो True Balance Loan आपकी इसमें काफी मदद करने वाला है I यदि आपको 5,000 रूपए तक लोन की जरूरत है तो इस एप्प के जरिये आपको 100 % मिल ही जायेगा I यदि आपके मन में ये आ रहा है कि कैसे True Balance से लोन मिलेगा, क्या True Balance सही और सुरक्षित है या नहीं , अप्रूवल टाइम कितना लगता है तो आपके सभी सवालों का जवाब आपको इस आर्टिकल में मिलने वाला है I
Table of Contents
- 1 True Balance Loan Review
- 2 True Balance Loan App Fake or Real
- 3 True Balance Loan Approval Time
- 4 True Balance Loan Interest Rate
- 5 True Balance Loan Details
- 6 True Balance ऐप के लोन के भुगतान की समयावधि
- 7 True Balance ऐप पर लोन के प्रकार
- 8 CASHe के लिए eligibility और लोन अमाउंट limit
- 9 दस्तावेज जो CASHe Personal Loan के लिए चाहिए
- 10 True Balance से लोन कैसे ले लेने की प्रक्रिया | Personal Loan Apply in Hindi
- 11 निष्कर्ष
- 12 FAQ
True Balance Loan Review
True Balance ऐप प्ले स्टोर पर 75 मिलियन से ज्यादा लोगो ने डाउनलोड किया हुआ है, जिसमे 16.4 लाख लोगो ने 4.4 का रेटिंग दिया हुआ है I True Balance एक NBFC पार्टनर और RBI द्वारा एप्रूव्ड संस्था है, जो भारत ने पर्सनल लोन देने का काम करती है I इसके जरिये लोन लेने के लिए पहले किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करना पड़ता है I
True Balance Loan App Fake or Real
आपके मन में ये सवाल आना बहुत ही अच्छी बात है क्योकि भारत में ऐसे कई असुरक्षित ऐप है, जो लोगो से दोखाधड़ी करती है I True Balance ऐप पूरी तरह से Real और सरकार और मान्यता देने वाले संस्था द्वारा संचालित है, जो आपको ये सुनिश्चित करवाती है कि आप एक सुरक्षित संस्था से लोन ले रहे है I आपको घबराने वाली बात नहीं है I
True Balance Loan Approval Time
किसी भी ऑनलाइन ऐप से लोन लेते समय सबकी का ये प्रसन राजता है की लोन मिलने का समय क्या होने वाला है, तो True Balance ऐप आप लोन 100% डिजिटल रूप से अधिकतम 20 मिनट में लोन की राशि अपने बैंक अकाउंट सीधे प्राप्त कर सकते है I
Documents for True Balance App II True Balance से लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
True Balance Loan Eligibility
- इस एप पर पूरी तरह से Paperless प्रक्रिया होती है और आपको कोई कागजी दस्तावेज प्रक्रिया पूरी करने की जरूरत नही पड़ती है ।
- लोन आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए I
- आवेदक की मासिक आय 15,000 रूपए से अधिक होनी चाहिए I
- आपके पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना चाहिए I
- आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होना चाहिए I
- आपके पास स्मार्ट फ़ोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए I
True Balance Loan Interest Rate
- इस एप से आपको सालाना 12% – 36% के ब्याज दर पर पर्सनल लोन मिल सकता है ।
- किसी भी प्रकार का जोइनिंग फीस, एनुअल फीस या प्रीपेड लोन अप्रूवल फीस नहीं देना पड़ता है I
- Processing Fees 18 % GST के साथ I
True Balance Loan Details
- 100 % कागजरहित डिजिटल रूप में लोन प्रोसेस किया जाता है यानी आपको कही बाहर जाने की जरूरत नहीं हैI
- True Balance पर उपलब्ध Loan पर 0% -15% तक प्रोसेसिंग फीस होती है ।
- आपको 24×7 लोन या पैसों की उपलब्धता मिलती है ।
- लोन भुगतान करने के लिए विभिन्न उपलब्ध भुगतान माध्यम का उपयोग किया जा सकता है जैसे इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI आदि ।
- आपको True Balance ऐप से लोन लेने के लिए किसी भी गारंटर की जरूरत नहीं पड़ती है
- लोन की राशि सीधे अपने बैंक अकाउंट में प्रदान की जाती है ।
- यदि लोन को समय पर भर देते है, तो True Balance ऐप आपको लोन के और ऑफर अधिक राशि के साथ देता है
- इस प्लेटफॉर्म पर Pan-India Access सुविधा उपलब्ध हैं I
True Balance ऐप के लोन के भुगतान की समयावधि
True Balance ऐप से आप 62 दिन से लेकर 12 महीने तक के समय के लिए लोन पा सकते है I कुछ लोन अमाउंट जैसे 50,000 तक के लोन को चुकाने के लिए अधिकतम 180 दिन का ही समय मिलता है I आपको लोन निर्धारित समय में ही चुकाना होता है, वर्ण कंपनी आपसे इंटरेस्ट और पेनल्टी के रूप अधिक राशि लेती हैऔर आपका क्रेडिट स्कोर भी कम होने लगता है जिस से आप भविष्य में लोन लेने के लिए सक्षम नहीं रह पाते I
True Balance ऐप पर लोन के प्रकार
True Balance ऐप पर उनके लोंके कई प्रकार है जिसमे अलग- अलग राशि और और अलग- अलग रेट और समयावधि के लिए मिलता है I जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी हुई है :-
1. कैश लोन
ये लोन आपको 5 मिनट के अंदर मिल जायेगा आप इसे Instant Loan भी कह सकते है I
- लोन अमाउंट 5,000 – 1,00,000 रूपए
- मासिक इंटरेस्ट रेट 2.4 %
- लोन भुगतान समय 3-6-12 माह
- प्रॉसेसिंग फीस 0-15%
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
2. लेवल अप लोन
ये लोन भी आपको 5 मिनट के अंदर मिल जायेगा आप इसे भी Instant Loan कह सकते है I
लोन अमाउंट 1,000 – 30,000 रूपए
मासिक इंटरेस्ट रेट 2.4 %
लोन भुगतान समय 3 माह
प्रॉसेसिंग फीस 0-15%
पैन कार्ड, आधार कार्ड
3. वेलकम लोन
ये लोन आपको 5 मिनट के अंदर मिल जायेगा और ये ख़ासकर नए यूजर के लिए है, जो पहली बार आप पर रजिस्टर्ड होक लोन के अप्लाई करना चाहते है I इस लोन की अच्छी बात ये है कि दिए गए राशि के बीच का कुछ कुछ आपको लोन के रूप में 100% मिलेगा ही मिलेगा I
- लोन अमाउंट 1,000 – 6,000 रूपए
- मासिक इंटरेस्ट रेट 3.9 %
- लोन भुगतान समय 62 दिन
- प्रॉसेसिंग फीस 0-10 %
- पैन कार्ड, आधार कार्ड
4. मनी टैप
ये लोन आपके लिए ज्यादा समय के लिए उपलब्ध रहेगा जो की एक नौकरी पेशा के जरूरत के हिसाब से सही है I
- लोन अमाउंट 2,000 – 5,00,000 रूपए
- मासिक इंटरेस्ट रेट 0 – 36%
- लोन भुगतान समय कम से कम 3 महीने और और अधिकतम 36 महीने में करना होगा I
- प्रॉसेसिंग फीस 2%
- पैन कार्ड, आधार कार्ड, पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट
5. CASHe
ये लोन True Balance ऐप Bhanix Finance and Investment Limited की NBFC के साथ पार्टनरशिप में दे रहा है I इसके पूरी जानकारी नीचे दी हुई है कि इसमें कितना लोन मिलेगा क्या-क्या जरूरी दस्तावेज चाहिए कितने समय और कितने ब्याज पर मिलेगा I
इस लोन स्कीम के तहत आप 1,000- 4,00,000 रूपए तक का लोन है आसानी से मिल सकता है, वो भी सिर्फ 15 मिनट में कम से कम 3 महीने के लिए और अधिकतम 18 महीने के लिए जो सीधा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगी I
CASHe के लिए eligibility और लोन अमाउंट limit
- ब्याज दर मासिक 2.25 % से चार्ज किया जाएगा I
Loan की अवधि (दिन) | Loan की अवधि (महीने) | Loan eligibility (मासिक वेतन के प्रतिशत) |
---|---|---|
90 | 3 | 110% |
180 | 6 | 210% |
270 | 9 | 310% |
360 | 12 | 400% |
540 | 18 | 500% |
सैलरी (मासिक) | कम से कम ऋण राशि | अधिकतम ऋण राशि |
---|---|---|
₹15,000 | ₹15,000 | ₹1,10,000 |
₹20,000 | ₹25,000 | ₹2,10,000 |
₹25,000 | ₹50,000 | ₹2,58,000 |
₹40,000 | ₹75,000 | ₹3,00,000 |
₹50,000 | ₹1,25,000 | ₹4,00,000 |
दस्तावेज जो CASHe Personal Loan के लिए चाहिए
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट पिछले 6 महीने का जिसमे आपकी सैलरी आती है I
- स्थायी पता का प्रूफ I
- आपकी सेल्फी जो की लोन के समय ली जाएगी आपके फ़ोन से I
True Balance से लोन कैसे ले लेने की प्रक्रिया | Personal Loan Apply in Hindi
यदि आप True Balance App से लोन लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
स्टेप 1 :– True Balance को आप सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लीजिए।
स्टेप 2 :– इसके बाद जैसे ही ऐप आपके स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो जाए तो उसके बाद आप ऐप को ओपन कर लीजिए और Privacy Policy और Term & Condition को Agree करतें हुए Continue के विकल्प पर आपको क्लिक करना है।
स्टेप 3 :– आगे आपसे True Balance ऐप द्वारा जो भी परमिशन मांगी जाएगी उसे Allow कर देना है और अपनी भाषा का चयन करते हुए Start के विकल्प पर आपको क्लिक करना होगा।
स्टेप 4 :– अब आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा तथा Next के विकल्प पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके नंबर पर आए हुए OTP को आपको भरना है ताकि आपके फोन नंबर को True Balance ऐप द्वारा वेरीफाई किया जा सके।
स्टेप 5 :– आखिर में आपको अपना एक Password Set करना होगा तथा Next के ऑप्शन पर क्लिक करना है। पता इस प्रकार से True Balance ऐप पर आपका अकाउंट बन जाएगा।
स्टेप 6 :– जैसे ही आपका True Balance Account बन जायेगा तो आपको इस ऐप के डैशबोर्ड में 2 तरह के लोन विकल्प देखने को मिलेंगे। पहला Cash Loan और दूसरा Level Up Loan, अतः आप किसी भी एक विकल्प का चयन करें। Cash Loan और Level Up Loan में क्या अंतर है इसके बारे में आगे बताया गया है।
स्टेप 7 :– दोनों में से किसी भी एक विकल्प का चयन करने के बाद आपको KYC प्रक्रिया को पूरा करना होगा। True Balance Loan KYC के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया को अपनाना होगा।
सबसे पहले आपको अपना Pan Card अपलोड करना है और Proceed के विकल्प पर क्लिक करना हैं।
अब इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा जो आपके आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।
मोबाइल नंबर डालते ही OTP भेजा जाएगा आपके फोन पर जिसे भरकर मोबाइल नंबर को Verify करवा लीजिए।
स्टेप 8 :– जैसे ही KYC वेरिफिकेशन पूरी हो जाए उसके बाद आपको Go to Loan के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। साथ ही लोन की राशि और लोन चुकाने की समयावधि का चयन करते हुए Next के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 9 :– इस स्टेप के अंतर्गत आपको कुछ व्यक्तिगत जानकारी को भरना होगा जैसे की
आपका रिलेशनशिप स्टेटस क्या है ? – आप अविवाहित हो, विवाहित हो, तलाकशुदा हो आदि I
आपने कौन सी शिक्षा ग्रहण की है ? – आपने 12th की है या ग्रेजुएशन या फिर पोस्ट ग्रेजुएशन I
आपकी हाउसिंग टाइप के बारे में ? – यानी की आप अकेले रहते हो या परिवार सहित आदि I
जॉब स्टेटस क्या है ?– नौकरी करते हो, बिजनेस करते हो, स्टूडेंट हो, गृहिणी हो आदि I
यदि किसी कंपनी में कार्य करते हो तो उस कंपनी का नाम, मासिक आय, आय प्राप्त होने की तिथि आदि का चयन करें I
स्टेप 10 :– जैसे ही यह सारी प्रक्रिया संपन्न हो जाएगी उसके बाद ट्रू बैलेंस की टीम के द्वारा आपके आवेदन पत्र की जांच की जाएगी और यदि आपका लोन अप्रूव हो जाता है तो आगे की प्रक्रिया ट्रू बैलेंस के द्वारा की जाएगी।
आपको ऊपर दिए स्टेप बाई स्टेप गाइड को पढ़ कर लोन Apply की प्रक्रिया आपको जरूर समझ में आ गया होगा की True Balance Se Loan Kaise Le?
प्रधानमंत्री होम लोन कैसे मिलता है ?
निष्कर्ष
True Balance ऐप से लोन लेना इमरजेंसी में एक अच्छा विकल्प हो सकता है I लेकिन आप इसके जरिये ज्यादा राशि जैसे 50,000 से ऊपर का लोन न ले क्योकि इस से मिलने वाले लोन का ब्याज दर आम लोन से काफी ज्यादा है जो आपको भरने पर बहुत ज्यादा महंगा पद सकता है I आप कोसिस करे इमरजेंसी में ही आप लोन ले और कम से कम राशि का ही लोन ले I बाकी ये पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वाश वाला ऐप है जिसके जरिये आप लोन ले सकते है I.
FAQ
ट्रू बैलेंस कितने तक का लोन देता है?
1,000-5,00,000 रूपए तक
क्या ट्रू बैलेंस लोन ऐप सुरक्षित है?
यह पूरी तरह से RBI द्वारा लाइसेंस प्राप्त एप है I
True Balance Age limit
कम से कम 18
True Balance को स्वीकृत होने में कितना समय लगता है?
अधिकतम 20 मिनट
True Balance Customer Care Number
(0120)-4001028
Email: cs@balancehero.com
मेरा नाम राहुल भगत है, मैंने बी.कॉम से ग्रेजुएशन किया है, मैं पिछले 5+ साल से शेयर बाजार और फाइनेंसियल मार्केट में एक्टिव हूँ, मुझे शेयर बाज़ार,निवेश, म्यूच्यूअल फंड्स, इन्स्योरेन्स, बैंक के बारे में 5 साल से ज्यादा का अच्छा अनुभव है I